15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : एचइसी के अधिकारियों ने 6 घंटे तक निदेशक को बनाया बंधक, अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल

श्री मनोचा ने अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इससे अधिकारी आक्रोशित हो गये.

एचइसी के अधिकारियों ने गुरुवार को निदेशक (उत्पादन) एसके मनोचा को छह घंटे तक एचएमबीपी बिल्डिंग के अंदर बंधक बनाये रखा. इस दौरान उन्हें कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया गया. काफी समझाने-बुझाने के बाद रात करीब नौ बजे घेराव खत्म हुआ. एचइसी के अधिकारियों के अनुसार, श्री मनोचा की पहल पर दोपहर 3:00 बजे अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा. बैठक के दौरान अधिकारियों से श्री मनोचा ने प्लांटों में कार्य शुरू करने की बात कही. इस पर अधिकारियों ने पूछा कि वेतन का भुगतान कब होगा.

15 माह से वेतन बकाया है. अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. इस पर श्री मनोचा ने अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इससे अधिकारी आक्रोशित हो गये. वे एचएमबीपी मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये और निदेशक (उत्पादन) के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इधर, घेराव समाप्त होने के बाद निदेशक (उत्पादन) ने कहा कि वे अकेले किसी तरह का निर्णय लेने में असमर्थ हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले हफ्ते सभी निदेशकों की उपस्थिति में वेतन भुगतान और कंपनी को चलाने का विस्तृत योजना साझा करेंगे. गौरतलब है कि एचइसी के अधिकारी पिछले 107 दिनों से वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर एचइसी मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें