24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : विपक्ष रोज नयी साजिश रच रहा, लेकिन हम जीतेंगे : हेमंत

Ranchi News : झारखंड की रांची विधानसभा सीट पर नवंबर को होनेवाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार महुआ माजी के पक्ष में रोड शो निकाला.

रांची. झारखंड की रांची विधानसभा सीट पर नवंबर को होनेवाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी और इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार महुआ माजी के पक्ष में रोड शो निकाला. नेपाल हाउस उर्स मैदान से शुरू होकर यह रोड शो चुटिया होते हुए करीब रात 8:20 बजे कर्बला चौक पहुंचा. इसमें मुख्यमंत्री के कारकेड के साथ दर्जनों वाहनों का काफिला शामिल हुआ. इस दौरान वहां पहले से ही हजारों लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए खड़ी थी. मुख्यमंत्री का कारकेड बड़ी मुश्किल से सभा स्थल तक पहुंचा. यहां उन्होंने मंच के पहले ही गाड़ी की छत पर खड़े होकर अपना भाषण पूरा किया. इस दौरान भाजपा और पूरा विपक्ष उनके निशाने पर रहा. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2019 से ही सत्ता में आने की बेचैनी उन्हें परेशान कर रही है. विपक्ष नित्य नयी साजिश रच रहा है, लेकिन हमें 13 तारीख को भारी बहुमत में मतदान करना है और हम जीतेंगे.

ऐसी कोई गलती नहीं करें, जिससे नुकसान हो

उन्होंने विपक्ष के वोटों के पोलराइजेशन और बूथ मैनेजमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष योजनाबद्ध तरीके से एक-एक वोट अपने पक्ष में करने के लिए कार्ययोजना बना रहा है. हमें ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे हमें नुकसान हो. यह चुनाव एक ऐसे मोड़ पर चुनाव खड़ा है, जहां से आने वाला वक्त राज्य की दशा और दिशा तय करेगा.

कुछ सालों में कई चुनौतियों का किया सामना

मौके पर हेमंत सोरेन ने खुद को जनता की भावनाओं से जोड़ते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान हमने कई चुनौतियों का सामना किया. चोर पुलिस का खेल देखा और जेल का अनुभव भी झेला. देश का संविधान झुकने न पाये, लोकतंत्र झुकने न पाये, इस बात का ध्यान रखना है. महुआ माजी को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार वह अपना चुनाव मामूली वोटों के अंतर से हार गयी थीं. लेकिन इस बार चंद दिनों के भीतर झारखंड को संभालने के लिए जनादेश देना है. लगभग 15 मिनट के भाषण के बाद वह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठकर लगातार लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए वहां से आगे की ओर प्रस्थान कर गये.

कुर्सियों पर खड़े होकर किया स्वागत

हेमंत सोरेन को सुनने के लिए वहां बड़ी तादाद में स्थानीय निवासी और खासकर महिलाएं कई घंटे से उनका इंतजार करती दिखीं. सभी ने अपने हाथों में झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा थाम रखा था. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कभी हाथ जोड़कर, तो कभी हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. लोग कुर्सियों पर तो वहीं आसपास के घरों की छतों और बालकनी में खड़े होकर उन्हें सुन रहे थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब आधे घंटे के लिए कर्बला चौक पर वाहनों का आना-जाना लगभग थम सा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें