22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में Hemant Soren ने की शिरकत, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये टास्क

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुए. बैठक का आयोजन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से हुई. मौके पर झामुमो के सभी विधायक समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पार्टी को दूसरे राज्यों में कैसे मजबूत बनाना है इसे लेकर भी मंथन हुआ. सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी

कार्यकर्ताओं को दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्ष से उपजी पार्टी है. इसी वजह से हमने हमेशा हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी है. हमने लड़कर जीत हासिल की, कभी भी हार नहीं माना. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की कड़ी मेहनत और करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ. इसके आप सभी बधाई के पात्र हैं.

Also Read: Hemant Soren Gift: महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार, जानें कब आएंगे पैसे

हर कोने में मजबूत करना है झामुमो को- सीएम हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि हमें आने वाले समय में झामुमो को राज्य के हर कोने में मजबूत करने का काम करना है. वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक-अधिकार देने का काम करना है.

बैठक के बाद क्या कहा पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने

बैठक के बाद झारखंड के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये बैठक कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए बुलायी गयी थी. इसमें जिले स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने जो इतनी बड़ी जीत हासिल की है वह कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने और अधिक जोश के साथ काम करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जो राज्यों में संगठन को मजबूत करने की बात कही गयी है.

Also Read: JSSC-CGL के परीक्षार्थियों पर हुए लाठी चार्ज पर Champai Soren ने सरकार को घेरा, कहा- छात्रों के साथ खड़ी है BJP

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें