Hemant Soren Gift : हेमंत सोरेन अपनी महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान के कारण सत्ता में वापस काबिज हो चुके हैं. आचार संहिता लागू होने से पहले आखिरी कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का ऐलान किया था. अब सरकार दिसंबर महीने से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं. आखिर कैसे आपके खाते में पैसे आएंगे और इसके लिए आवेदन कैसे करें.
18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाएं लेंगी लाभ
हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की 57 लाख महिलाओं के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजेगी. पहले इस योजना को 21 साल की महिलाओं के लिए किया गया था लेकिन बाद में चेंज कर इसे 18 साल से 20 साल की महिलाओं को भी शामिल किया गया जिससे कि उन्हें इसका लाभ मिल सके.
महिलाओं को एक साल में मिलेंगे 30 हजार रुपये
मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये यानी हर साल 30 हजार रुपये मिलेंगे. महिलाओं को ये पैसे सीधे उनके बैंक खाते के जरिए भेजे जाएंगे. महिलाओं के खाते में ये पैसे डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत भेजे जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
महिला या तो फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर या तो फिर नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर फॉर्म ले सकते हैं. यह फॉर्म महिलाओं के लिए बिल्कुल फ्री है. इसके बाद आपको यह फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी. आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाते की डिटेल आदि भरनी होगी. उस फॉर्म में आपको पासपोर्ट साइज फोटो अटैच कर जमा करना होगा.
किन्हें नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ
मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों से होना आवश्यक है. महिला खुद या उनके पति कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पेंशन न मिलता हो. उनके परिवार का कोई सदस्य पहले या वर्तमान में सांसद या विधायक नहीं होना चाहिए. महिला स्वयं ईपीएफओ खाता धारी नहीं होनी चाहिए.