13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन सरकार ने दी 16 माह में 41743 नियुक्तियां, इसमें 8287 सरकारी, जनवरी तक 50 हजार से अधिक को नौकरी

झारखंड सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय के लिए आरक्षित कर दिया है. सीएम द्वारा विभिन्न रोजगार मेला में निजी क्षेत्र में 33,456 को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है

सुनील चौधरी, रांची :

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले 16 लोगों में 41,743 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है. इसमें सरकारी विभागों के विभिन्न पदों पर 8,287 लोगों को नियुक्त किया गया है. सातवीं से लेकर 10वीं जेपीएससी के 252 पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है. सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी तक 50 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपने की योजना है. इसमें बड़ी संख्या शिक्षकों की भी होगी. सीएम ने सभी विभागों को तेजी से रिक्तियों को भरने का निर्देश दिया है.

33 हजार से अधिक को नियुक्ति पत्र :

राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय के लिए आरक्षित कर दिया है. सीएम द्वारा विभिन्न रोजगार मेला में निजी क्षेत्र में 33,456 को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है. इसके अलावा निजी क्षेत्र में समय-समय पर नियोजनालयों द्वारा भी अपने स्तर से नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों में 10 वर्षों से अधिक समय तक काम करनेवाले अनुबंधकर्मियों, डेली वेजेज कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को भी स्थायी करने की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत विभिन्न विभागों में कार्रवाई हो रही है. सीएमओ के एक अधिकारी के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया सरकार तेज करना चाहती है, इसके लिए सभी विभागों की सीएम स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जेएसएससी लेडी सुपरवाइजर भर्ती के अधिसूचना जारी
जनवरी तक 50 हजार से अधिक और नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे

तिथि विभाग व पद संख्या

01.06.22 कृषि विभाग, कृषि पदाधिकारी 129

22.06.22 गृह विभाग, विधि विज्ञान 37

प्रयोगशाला के वैज्ञानिक

08.07.22 सात से 10 वीं जेपीएससी 252

22.08.22 आयुष चिकित्सक 217

15.11.22 ए ग्रेड नर्स 320

15.11.22 पथ, जल, एवं पेयजल विभाग 617

के सहायक अभियंता

28.03.23 कृषि विभाग, पशुचिकित्सक 32

5.04.23 स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर एवं सीएचओ 470

10.05.23 गृह विभाग, एपीपी 107

तिथि विभाग व पद संख्या

19.05.23 शिक्षा विभाग, माध्यमिक विद्यालय शिक्षक 3469

22.06.23 पंचायती राज, पंचायत सचिव 1633

22.06.23 राजस्व निबंधन, लिपिक 707

22.06.23 वित्त, कोषागार लिपिक 166

5.07.23 स्वास्थ्य विभाग,दंत चिकित्सक 38

3.10.23 वाणिज्य कर, निम्न वर्गीय लिपिक 46

3.10.23 नगर विकास, सहायक अभियंता 47

निजी क्षेत्र में रोजगार मेला में बांटे गये नियुक्ति पत्र

16.07.22 रोजगार मेला रांची 11406

18.08.23 रोजगार मेला चाईबासा 10200

11.09.23 रोजगार मेला, हजारीबाग 11850

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें