25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren News LIVE: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक

झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज है. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह चंपई सोरेन को गठबंधन का नेता चुना गया है. हेमंत की गिरफ्तारी पर आदिवासी संगठनों में खासा विरोध देखा जा रहा है. गिरफ्तारी के विरोध में आज झारखंड बंद किया गया. हालांकि, हेमंत सोरेन को रिहा करने की मांग के साथ कुछ देर में बंद वापस ले लिया गया. पूरे प्रकरण से जुड़ी पल-पल की खबरें हम आपको यहां देंगे. बने रहें Prabhatkhabar.com के LIVE सेक्शन में...

लाइव अपडेट

रांची एयरपोर्ट से सर्किट हाउस लौटे विधायक

सत्तापक्ष के विधायक रांची एयरपोर्ट से सर्किट हाउस वापस लौटे. 

रांची एयरपोर्ट से लौटे सत्तापक्ष के विधायक रुकेंगे सर्किट हाउस में

लो विजिबिलिटी के कारण हैदराबाद के लिए उड़ान रद्द हो गयी. रांची एयरपोर्ट से सत्तापक्ष के विधायक वापस सर्किट हाउस के लिए निकले. ये आज रात सर्किट हाउस में ही ठहरेंगे.

हैदराबाद में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक

सत्तापक्ष के विधायक हैदराबाद में रुकेंगे.

रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे सत्तापक्ष के विधायक

रांची: सत्तापक्ष के विधायक रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. बसंत सोरेन समेत अन्य विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंचे.

सत्तापक्ष के विधायकों के सामान पहुंचने लगे रांची एयरपोर्ट

रांची एयरपोर्ट पर सत्तापक्ष के विधायकों के सामान पहुंचने लगे हैं.

रांची  सत्तापक्ष के विधायक जाएंगे हैदराबाद, रांची सर्किट हाउस से निकली बस

रांची: सत्तापक्ष के विधायक एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. वे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. सर्किट हाउस से बस निकल चुकी है.

होटवार जेल के अपर डिवीजन के कमरा नंबर 1 में हैं हेमंत सोरेन

रांची: हेमंत सोरेन का नया ठिकाना होटवार जेल के अपर डिवीजन के ब्लॉक बी में कमरा नंबर 1 है. यहीं इन्हें रखा गया है.

चंपई सोरेन राज्यपाल से मिले, नयी सरकार बनाने का दावा किया पेश

रांची: विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सत्तापक्ष के विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले और नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने उन्हें कल का समय दिया है.

राजभवन में सत्तापक्ष के विधायक, चंपई सोरेन समेत ये हैं मौजूद

चंपई सोरेन अन्य विधायकों के साथ राजभवन में हैं. इनके साथ आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, प्रदीप यादव, विनोद सिंह एवं जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी हैं.

राजभवन कुछ ही देर में पहुंचेंगे सत्तापक्ष के विधायक

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्तापक्ष के पांच विधायकों को शाम 5:30 बजे मिलने का समय दिया है. कुछ ही देर में सत्तापक्ष के विधायक राजभवन पहुंचेंगे. वे सर्किट हाउस से निकल गए हैं.

हेमंत सोरेन ईडी कोर्ट से रांची होटवार जेल भेजे गए

झारखंड के पूर्व सीएम व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट से सीधे रांची होटवार जेल भेज दिया गया. इनकी रिमांड पर ईडी कोर्ट कल फैसला सुनाएगी.

ईडी कोर्ट से बाहर निकले हेमंत सोरेन, समर्थकों ने लगाए नारे

रांची: हेमंत सोरेन ईडी कोर्ट से बाहर निकले. अब उन्हें होटवार जेल ले जाया जाएगा. कोर्ट परिसर में मौजूद समर्थकों ने नारे लगाए.

हेमंत सोरेन एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, रिमांड पर फैसला कल

हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया. ईडी कोर्ट में रिमांड पर फैसला कल होगा.

रांची होटवार जेल की बढ़ायी गयी सुरक्षा, रास्ते में बैरिकेडिंग

रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (होटवार जेल) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रास्ते में बैरिकेडिंग की गयी है. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की ईडी कोर्ट में पेशी की गयी है.

राज्यपाल ने सत्तापक्ष के पांच विधायकों को शाम 5:30 बजे मिलने का दिया समय

विधायकों के हैदराबाद जाने की तैयारी के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्तापक्ष के पांच विधायकों को शाम 5.30 बजे मिलने का समय दिया है. चंपई सोरेन 4 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे.

न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में हुई हेमंत सोरेन की पेशी

पीएमएलए कोर्ट में न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में हेमंत सोरेन को पेश किया गया.

चेहरे पर मुस्कान के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे पीएमएलए कोर्ट

हेमंत सोरेन पीएमएलए कोर्ट पहुंच चुके हैं. हेमंत चेहरे पर मुस्कान के साथ हाथ जोड़ते हुए पहंचे हैं. ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आए हैं.

Hemant Soren News Live: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक
Hemant soren news live: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक 1

ईडी ऑफिस से निकले हेमंत सोरेन, पीएमएलए कोर्ट में होनी है पेशी

हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर से निकल चुके हैं. उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है. इधर महाधिवक्ता भी पीएमएलए कोर्ट पहुंच चुके हैं.

सत्तापक्ष के 50 नेता जाएंगे हैदराबाद, जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल

झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों समेत सत्तापक्ष के 50 नेता हैदराबाद जाएंगे. हैदराबाद जाने के लिए चाटर्ड प्लेन तैयार है. प्लेन का समय 2 बजे था, जिसे अब 5 बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया है. इससे पहले विधायकों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक सभी विधायक राजभवन की तरफ से किसी तरह की सूचना आने का इंतजार करेंगे. सूचना नहीं मिली तो वे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. सूत्र बता रहे हैं कि हैदराबाद में 50 नेताओं के ठहरने की व्यवस्था भी कर ली गई है. हालांकि विधायक कहां ठहरेंगे, यह अभी पता नहीं चला है.

विधायकों ने राज्यपाल से मांगा समय, जा सकते हैं हैदराबाद

सर्किट हाउस में विधायकों की बैठक जारी है. विधायकों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. अगर उनसे बात नहीं हो पाती है, तो सभी विधायक हैदराबाद जा सकते हैं. इसकी तैयारी करीब-करीब पूरी है.

IAS विनय कुमार चौबे ने सीएम के प्रधान सचिव के पद से दिया इस्तीफा

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आईएएस विनय कुमार चौबे ने सीएम के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है.

हेमंत सोरेन की पेशी से पहले पीएमएलए कोर्ट पहुंचे रांची के एसएसपी और डीसी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी से पहले रांची के उपायुक्त और एसएसपी पीएमएलए कोर्ट पहुंचे हैं. दोनों अधिकारियों ने कोर्ट के आसपास सुरक्षा का जायजा लिया.

सर्किट हाउस के दूसरे गेट पर पहुंचीं बसें

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में पल-पल राजनीतिक गतिविधियां बढ़ रहीं हैं. महागठबंधन के विधायक सर्किट हाउस में मौजूद हैं. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा जारी है. वहीं, सर्किट हाउस के दूसरे गेट पर बसें पहुंच गईं हैं.

Hemant Soren News Live: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक
Hemant soren news live: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक 2

सर्किट हाउस के पास तेज हुई हलचल

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पेशी से पहले सर्किट हाउस के पास भी हलचल तेज हो गई है. सर्किट हाउस के अंदर ट्रैवलर की दो गाड़ियां मौजूद हैं. एक बस लाया गया है. इधर एक सुरक्षाकर्मी खिजरी विधायक राजेश कश्यप के कपड़े लेकर पहुंचा है.

मुश्किल में हेमंत सोरेन, मिलने पहुंचीं पत्नी कल्पना सोरेन

हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बुधवार (31 जनवरी 2024) को गिरफ्तारी के बाद आज (1 फरवरी 2024) को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है. ईडी सुबह से इसकी तैयारी में लगा है. कोर्ट से ईडी, हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेने की इजाजत मांगेगा. इधर, झारखंड हाईकोर्ट ने भी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत नहीं दी. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे मिलने ईडी ऑफिस पहुंचीं.

Hemant Soren News Live: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक
Hemant soren news live: रांची के सर्किट हाउस में रुकेंगे सत्तापक्ष के विधायक 3

हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे झामुमो नेता

हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल याचिका वापस लेने का फैसला किया है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर कल यानी 2 फरवरी को सुनवाई होगी. झारखंड के पूर्व सीएम ने महाधिवक्ता के जरिए हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने का आग्रह किया है. याचिका वापस लेने वाली अर्जी पर दोपहर 2:15 बजे सुनवाई होगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए Click करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें