16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी के समक्ष हाजिर होने से सीएम हेमंत सोरेन का इनकार, कहा- समन भेज कर धूमिल की जा रही छवि

उन्होंने पत्र में कहा है कि उनके विरुद्ध न कोई शिड्यूल ऑफेंस है और न ही उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को दूसरी बार पत्र लिख कर यह आरोप लगाया है.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची के हिनू स्थित ईडी ऑफिस नहीं गये. उनसे जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी थी. श्री सोरेन ने अप्रत्यक्ष रूप से पूछताछ के लिए ईडी के अफसरों के समक्ष हाजिर होने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पूछताछ के लिए हाजिर होने के बदले अपने कर्मचारी सूरज कुमार के माध्यम से ईडी को पत्र भेजा है. इसमें ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें बार-बार समन भेजने और केंद्र के इशारे पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है.

उन्होंने पत्र में कहा है कि उनके विरुद्ध न कोई शिड्यूल ऑफेंस है और न ही उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को दूसरी बार पत्र लिख कर यह आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में भी ईडी पर यही आरोप लगाये थे. उल्लेखनीय है कि जमीन खरीद मामले में ईडी द्वारा पहला समन भेजे जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया था. समन को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट पिटिशन में भी मुख्यमंत्री की ओर से ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट में दायर याचिका में भी उन्होंने ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर समन भेजने का आरोप लगाया था. लेकिन हाइकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली. हाइकोर्ट में दायर याचिका में यह कहा था कि वह कानून मानने वाले व्यक्ति है. न्यायालय के फैसले का अनुपालन करेंगे.

Also Read: झारखंड: ईडी ऑफिस के सामने से गुजर गया हेमंत सोरेन का काफिला, चिट्ठी लेकर सीएम आवास से आया डाकिया

इडी पर राजनीति से प्रेरित होने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कर्मचारी के माध्यम से इडी को भेजे पत्र में न तो हाजिर होने के लिए अपनी व्यस्तता का उल्लेख करते हुए समय मांगा है, न ही मंगलवार को हाजिर नहीं होने की वजह का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा है कि वह अपनी संपत्ति का ब्योरा दे चुके है. इसके बावजूद अगर इडी को किसी बिंदु पर अतिरिक्त जानकारी की जरूरत हो, तो वह इसकी सूचना दे. वह इडी द्वारा मांगी जानेवाली सूचना और अतिरिक्त जानकारी का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं.

मेरी संपत्ति आयकर विभाग में घोषित है

इडी को लिखे पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह अपनी संपत्ति का ब्योरा इडी के सक्षम अधिकारी को दे चुके हैं. उनकी संपत्ति आयकर विभाग में घोषित है. आयकर विभाग द्वारा संपत्ति से संबंधित उनकी घोषणा को स्वीकार किया जा चुका है. उनकी और पारिवारिक संपत्ति वैध आय से खरीदी गयी है. उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं है. उन्होंने शिड्यूल ऑफेंस के तहत कोई अपराध नहीं किया है. इसके बावजूद बार-बार समन भेज कर उनकी छवि धूमिल की जा रही है.

मुख्यमंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गये दुमका

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 2.05 बजे इडी कार्यालय के सामने से गुजरे. मुख्यमंत्री स्टेट हैंगर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुमका गये. इडी के समन के बाद मंगलवार को सुबह से ही इडी कार्यालय के समक्ष रैफ के जवान, एयरपोर्ट व डोरंडा थाना प्रभारी दलबल के साथ उपस्थित थे. मीडिया कर्मियों की भीड़ सुबह 10.00 बजे से ही लगी हुई थी. अपराह्न 3.00 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय का एक कर्मी सूरज कुमार पत्र लेकर इडी कार्यालय पहुंचा और उसने पत्र इडी कार्यालय में अधिकारियों को सौंप दिया.

ईडी ने लौटायी झारखंड पुलिस की सुरक्षा

इडी की रांची शाखा ने अपनी सुरक्षा में तैनात झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों को वापस कर दिया है. इडी कार्यालय की सुरक्षा में झारखंड पुलिस के एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दो दारोगा व दो एएसआइ तैनात थे. इस संबंध में इडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर कहा है कि अब झारखंड पुलिस की सुरक्षा की आवश्यकता इडी कार्यालय में नहीं है. इस वजह से झारखंड पुलिस की सुरक्षा लौटायी जाती है. बता दें कि इडी के अफसरों पर खतरे को देखते हुए पिछले दिनों इडी कार्यालय की सुरक्षा में सीआइएसएफ को तैनात कर दिया गया है. वहीं लोकसभा में इडी के अफसरों की सुरक्षा का मामला उठने के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि यहां सीआरपीएफ की सुरक्षा बहाल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें