12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Ex-CM: हेमंत सोरेन 5 महीने बाद रांची की होटवार जेल से रिहा, झारखंड हाईकोर्ट से मिली है जमानत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. रांची की होटवार जेल से वे रिहा कर दिए गए हैं. 31 जनवरी को ईडी ने उन्हें जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था.

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची की होटवार जेल से रिहा हो गए हैं. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिलने के बाद से झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही मोरहाबादी के पास कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

हाईकोर्ट ने हेमंत को दी राहत

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने 28 जून शुक्रवार को को जमीन घोटाले मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत दी. बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन से 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तरी के बाद से वह रांची के होटवार जेल में बंद थे.

हेमंत सोरेन को लेने पहुंची थी कल्पना सोरेन

हेमंत सोरेन की रिहाई की खबर सुनते ही जैसे झामुमो कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं सोरेन परिवार का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें लेने के लिए होटवार जेल पहुंचीं. कल्पना सोरेन के साथ झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद रहे. हेमंत सोरेन को 50-50 हजार के दो मुचलके में जमानत दी गई है. हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और पीएमएलए कोर्ट में जमानत अर्जी को लेकर दरवाजा खटखटाया. लेकिन बार-बार उनकी जमानत अर्जी खारिज हो जा रही थी. आखिरकार शुक्रवार को उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली.

किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

रांची के बड़गाईं में 8.5 एकड़ जमीन घोटाले मामले में तत्तकालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे.

Also Read : Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने सुनाया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें