रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीजेपी सांसदों से झारखंड का बकाया पैसा मांगने के लिए संसद में आवाज बुलंद करने का आग्रह किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में अखबार का एक कतरन पोस्ट कर लिखा है कि झारखंड बीजेपी के सांसदों से उम्मीद है कि वे हमारे जायज मांग को दिलावाने के लिए अपनी आवाज जरूर बुलंद करेंगे. राज्य के विकास के लिए ये अति आवश्यक है.
झामुमो नेता ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लगायी मदद की गुहार
झारखंड के बकाये पैसे को लेकर झामुमो के युवा नेता और बहरागोड़ा से पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मैम आप हमारे राज्य की चुनौतियां को एक आदिवासी नेता और पूर्व राज्यपाल होने के नाते अच्छे से समझती हैं. भारत सरकार का यह दमनकारी रवैया बेहद शर्मनाक है. कृपया आप यह सुनिश्चित करें कि हमारे राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हमें मिल सके.
क्या है अखबार के कतरन में
दरअसल अखबार के कतरन में वित्त राज्य मंत्री के लोकसभा में दिये गये बयान का हवाला देते हुए यह लिखा गया है कि झारखंड का कोई भी बकाया केंद्र सरकार के पास नहीं है. दरअसल बिहार के सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में कहा कि कोयले से राजस्व के रूप में अर्जित झारखंड सरकार की हिस्सेदारी 1 लाख 40 हजार करोड़ केंद्र सरकार के पास बकाया है. उसे ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है. इसकी क्या वजह है बताएं? जिस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यह सही नहीं है. झारखंड का कोई भी बकाया केंद्र सरकार के पास लंबित नहीं है. राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा.
Also Read: JSSC CGL: नहीं जारी किया जाएगा सीजीएल परीक्षा का परिणाम, जानें क्या है हाई कोर्ट का आदेश