22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ईडी करेगी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ, सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास में रहने का निर्देश

29 जनवरी की सुबह ईडी ने मुख्यमंत्री के नयी दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास सहित उनके तीन ठिकानों पर छापा मारा. ईडी की कार्रवाई के बाद पैदा होनेवाली परिस्थिति से निबटने को लेकर रणनीति तैयार की गई है. सत्ता पक्ष के विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर लिये गये हैं. जानें अबतक का अपडेट

रांची : झारखंड की राजनीति तेजी से करवट ले रही है. मंगलवार देर शाम सत्ता पक्ष के विधायकों की सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक हुई. इसमें ईडी की कार्रवाई के बाद पैदा होनेवाली परिस्थिति से निबटने को लेकर रणनीति बनी. सत्ता पक्ष के विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर लिये गये. इसमें फिलहाल किसी संभावित नेतृत्वकर्ता का नाम नहीं है. इस मौके पर विधायकों ने आनेवाले समय में निर्णय के लिए हेमंत सोरेन को अधिकृत कर दिया. विधायकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा : मुझे पूरा भरोसा है कि आप हमारे निर्णय के साथ हैं. हमारे ऊपर आपका विश्वास ही मेरी ताकत है.

हर परिस्थिति के लिए हमें तैयार रहना है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं किसी का नाम प्रस्तावित करता हूं, तो आपका समर्थन होगा. उन्होंने कहा : मुझे परेशान करने की लगातार कोशिश हो रही है. किसी भी परिस्थिति का हमें डट कर मुकाबला करना है. कांग्रेस की ओर से भी कहा गया कि पूरी पार्टी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्णय के साथ है. बता दें कि ईडी बुधवार (31 मार्च) को दिन के एक बजे मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूूछताछ करेगी. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खोज-खबर का सस्पेंस लगभग ढाई दिनों बाद खत्म हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जनवरी की रात 9:00 बजे दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना हुए थे. 29 जनवरी की सुबह इडी ने मुख्यमंत्री के नयी दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास सहित उनके तीन ठिकानों पर छापा मारा. मुख्यमंत्री नहीं मिले. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्रेसलेस थे. हालांकि, झामुमो ने कहा था कि वह टच में हैं.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने लौटने के बाद कहा- हम आपके दिल में थे, लड़ेंगे और जीतेंगे
पिता से मिलने के बाद बापू वाटिका पहुंचे सीएम

इससे पहले, मुख्यमंत्री दिल्ली से लौटने के बाद पिता शिबू सोरेन से मिले. इसके बाद वह बापू वाटिका (मोरहाबादी) गये और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

भाजपा के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे : मिथिलेश

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र सरकार के इशारे पर एक चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हम सभी एकजुट हैं. भाजपा के मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार है. बैठकें होती रहती हैं. सरकार कैसे चलानी है, इसको लेकर चर्चा हुई. कैसे जनता के भरोसे पर खरा उतरना है, इस पर भी विचार किया गया.

हेमंत के नेतृत्व पर पूरा विश्वास : प्रदीप यादव

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर हमें पूरा विश्वास है. झामुमो, कांग्रेस, राजद सभी के विधायक हेमंत सोरेन के नेतृत्व के साथ हैं. हमने उन्हें पांच वर्षों के लिए नेता चुना है. जनता ने पांच साल के लिए सत्ता सौंपी है. हम भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे. भाजपा कुर्सी के लिए लार टपका रही है. हम चट्टानी एकता के साथ मुकाबला करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें