मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जून को जेएसएससी द्वारा चयनित 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इनके पदस्थापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी की जायेगी. राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मोरहाबादी मैदान में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ माह पहले ही युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था. इन युवाओं की नियुक्ति पंचायती राज, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य आपूर्ति, वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग में होगी. राज्य सरकार व रांची जिला प्रशासन की तरह से नियुक्ति की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव के पद के लिए 1633,
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 707, वित्त विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 166 एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत 44 युवाओं को निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2017 में ही राज्य कर्मचारी चयन आयोग से इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी, लेकिन कार्मिक विभाग के एक पत्र की वजह से नियुक्ति रुक गयी थी.