रांची (विशेष संवाददाता) : हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पूर्व अपने पिता शिबू सोरेन व माता रुपी सोरेन का आशीर्वाद लिया. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थी. सीएम ने कहा कि अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया.
सीएम आवास में दिन भर रही गहमागहमी
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुरुवार को दिनभर गहमागहमी रही. यहां बाहर से समर्थकों के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा. हालांकि, गेट पर तैनात अधिकतर सुरक्षाकर्मी समर्थकों से मोरहाबादी मैदान जाने का आग्रह कर रहे थे. दिन के 2.30 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन के साथ अपने आवास से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने खिड़की से हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया.सिदो-कान्हू व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्ना कल्पना सोरेन के संग सिदो-कान्हू पार्क पहुंचे. उन्होंने शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रोजेक्ट भवन जाने के क्रम में बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है