रांची. डोरंडा के कुसई से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक एक नयी हाइटेक सड़क बनाने की योजना को तकनीकी स्वीकृति दी गयी है. अब प्रशासनिक स्वीकृति की तैयारी है. उसके बाद काम शुरू कराने की दिशा में विभाग आगे बढ़ेगा. 4.67 किमी लंबी इस सड़क को करीब 322 करोड़ रुपये में बनाया जायेगा. यानी एक किमी सड़क की लागत 69 करोड़ रुपये आयेगी. यह लागत निर्माण व भू-अर्जन दोनों का है. इस सड़क पर एलिवेटेड सड़क का भी निर्माण होगा. आधुनिक सड़क की सारी सुविधाएं इसमें उपलब्ध रहेंगी.
पथ निर्माण विभाग की ओर से इसका निर्माण कराया जाना है. यह सड़क कुसई से बड़ा घाघरा होते हुए एयरपोर्ट के वैकल्पिक फोर लेन सड़क से जुड़ेगी. यहां पहले से ही कुटियातू से एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क बन रही है. इसी सड़क से हेथू में सड़क को जोड़ा जायेगा. यह फोर लेन की बिल्कुल नयी सड़क होगी. ग्रीन फील्ड सड़क के किनारे साइकिल ट्रैक होगा. साइकिल ट्रैक ऊपर से कवर्ड रहेगा. सोलर पैनल से यह कवर्ड होना है. इससे बिजली का उत्पादन होगा और इसी बिजली से अंधेरा होते ही सड़क रोशनी से जगमग करेगी. इससे अतिरिक्त ऊर्जा भी पैदा करने की तैयारी है. वहीं सड़क पर जगह-जगह बैठने की व्यवस्था होगी. इसके लिए सड़क किनारे चेयर लगे होंगे. पैदल आने-जानेवालों के लिए फुटपाथ बनेगा.आवागमन बेहतर होगा व समय बचेगा
अभी डोरंडा या रांची रेलवे स्टेशन की ओर से एयरपोर्ट जाने में लोगों को काफी वक्त लगता है. डोरंडा से हिनू होते हुए एयरपोर्ट जाना पड़ता है. वहीं नामकुम की ओर से भी एयरपोर्ट जाने में समय लगता है. इस सड़क के बन जाने से पांच से सात मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा.हरमू नदी से सटे एरिया में पार्क बनेगा
इस योजना के साथ पार्क निर्माण की योजना भी शामिल है. रेलवे कॉलोनी के पहले हरमू नदी से सटे एरिया में पार्क बनाया जायेगा. इसमें सारी सुविधाएं होंगी. पार्किंग से लेकर बैठने व बच्चों के खेलने की व्यवस्था होगी. इसके माध्यम से इलाके को डेवलप किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है