22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य गठन के बाद पहली बार हुई सबसे अधिक वोटिंग, सभी 81 सीटों पर हुई 50 प्रतिशत से अधिक मत पड़े

झारखंड अलग राज्य गठन के बाद मौजूदा विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक लोगों ने मतदान किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है.

रांची. झारखंड अलग राज्य गठन के बाद मौजूदा विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक लोगों ने मतदान किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. वहीं, वर्ष 2019 में हुए चुनाव से यह 1.21 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2019 में 66.53 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. वहीं, वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 66.42 फीसदी, वर्ष 2009 के चुनाव में 56.99 फीसदी और 2005 में 57.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. मौजूदा विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर 2019 की तुलना में 38,13,966 लाख अधिक लोगों ने मतदान किया है. वर्ष 2019 में मतदाताओं की संख्या 2.30 करोड़ थी. इनमें से 1,38,73,041 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, इस चुनाव में 30 लाख के इजाफे के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ थी. इनमें से 1,76,81,007 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग के अनुसार, इसमें पोस्टल बैलेट से डाले गये वोटों को शामिल नहीं किया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती करने पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि संभव है.

रांची में पहली बार 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

वर्तमान चुनाव में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50 से अधिक रहा. यह पहली बार है, जब सभी विधानसभा क्षेत्रों में आधे से अधिक लोगों ने मतदान किया है. इसके पहले रांची, हटिया, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर जैसे शहरी इलाकों का मतदान प्रतिशत निराशाजनक रहता था. विधानसभा चुनाव में पहली बार रांची में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है. हालांकि, पूर्व के चुनावों की तरह इस बार भी उक्त सभी शहरी बहुल विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत अन्य विधानसभा की तुलना में सबसे कम रहा है.

नाला में अब तक का रिकॉर्ड मतदान

राज्य गठन के बाद अब तक हुए चुनावों में सबसे अधिक मतदान नाला विधानसभा के वोटरों ने किया है. नाला में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पूर्व के चुनावों में भी नाला विधानसभा का मतदान प्रतिशत राज्य के सभी विधानसभाओं की तुलना में ज्यादा उत्साहवर्द्धक रहा है. पिछले दो चुनाव से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत नाला विधानसभा में ही रिकाॅर्ड किया गया है.

दूसरे चरण की 31 सीटों पर महिलाओं के सर्वाधिक वोट

रांची. राज्य में दूसरे चरण की 38 सीटों पर संपन्न चुनाव में भी महिलाओं ने मतदान करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे चरण की 38 में से 31 विधानसभा सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया, जबकि इस चरण में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक थी. मतदाता सूची में 62.89 लाख पुरुष व 61.00 लाख महिला मतदाता थे. इनमें से 43.96 लाख महिलाओं और 41.46 लाख पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अंतिम चरण में पुरुषों की तुलना में लगभग 2.5 लाख अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

पहले चरण के मतदान में भी पुरुषों से आगे निकली महिलाएं

पहले चरण में 43 सीटों पर हुए चुनाव में भी पुरुषों के मुकाबले अधिक महिलाओं ने मतदान किया था. पहले चरण के चुनाव में 68.73 लाख पुरुष व 68.39 लाख महिला मतदाता थे. इनमें से 47.20 लाख से अधिक महिलाओं ने, जबकि 44.17 लाख पुरुष मतदाता ने वोट दिया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.27 रहा था.

दूसरे चरण की इन सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे

खिजरी, सिल्ली, टुंडी, चंदनकियारी, बेरमो, गोमिया, डुमरी, गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, बगोदर, धनवार, मांडू, रामगढ़, महगामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सारठ, मधुपुर, जरमुंडी, जामा, दुमका, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, महेशपुर, पांकुड़, लिट्टीपाड़ा, बरहेट, बोरियो व राजमहल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें