ओरमांझी (रांची), रोहित लाल: ओरमांझी के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जहां चार वाहन एक साथ टकरा गये. आज मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे हुई इस घटना में एक ट्रेलर, एक ट्रैक्टर और दो कार दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई. दो मृतक उत्तराखंड में फंसे मजदूर राजेंद्र बेदिया व सुकराम बेदिया के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. मरने वालों में ट्रैक्टर का ड्राइवर, ट्रेलर का चालक और खलासी शामिल हैं. ट्रैक्टर के खलासी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. कार में सवार लोग भी घायल हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दोनों ओर सड़क जाम है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, एक पीसीआर वैन घाटी के रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर पैसे वसूलती है. आज सुबह भी उसी रास्ते से होकर गुजरने वाली ट्रैक्टर को पीसीआर वैन ने पैसे वसूलने के लिए रोका. तभी पीछे से एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया. इसी के बाद लगातार दो कारें भी पीछे से आ गईं, जिससे चारों वाहन आपस में टकरा गये. सभी गाड़ियां रांची से रामगढ़ की ओर जा रहीं थीं. घटना के बाद से ही रामगढ़-रांची फोर लेन जाम कर दिया गया. एनएच-33 के दोनों ओर जाम में सैंकड़ों गाड़ियां फंस गईं. हालांकि, घटना के करीब 5 घंटे बाद यानी 2.30 बजे लगभग जाम को हटाया गया. फिर धीरे-धीरे गाड़ियों को जाम से निकाला गया.
उत्तराखंड में फंसे दो मजदूरों के भाई थे दो मृतक
मृतकों में शामिल दो युवक उत्तराखंड टनल हादसा में फंसे मजदूर राजेंद्र बेदिया व सुकराम बेदिया के चचेरे भाई हैं. 24 वर्षीय दिनेश बेदिया, राजेंद्र बेदिया का और 27 वर्षीय शंकर बेदिया, सुकराम बेदिया के चचेरे भाई हैं. दोनों मृतक ओरमांझी के ही रहने वाले थे. दिनेश बेदिया का दो बेटा और एक बेटी है. शंकर बेदिया का एक पुत्र है, जो अभी काफी छोटा है. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: उत्तराखंड टनल हादसा अपडेट : सुरंग से बाहर निकलने के बाद श्रमिक एयरलिफ्ट कर लाये जायेंगे झारखंड