Ranchi, Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज सुहागन महिलाओं के लिए अहम त्योहार है. इस त्योहार में महिलाएं बड़े चाव से मेंहदी लगाती है. महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन के मेंहदी लगाना बेहद पसंद है. वहीं रांची में भी हरतालिका तीज को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. महिलाएं बड़ी संख्या में मेंहदी लगवाने के लिए दुकानों में जा रही है. यहां देखें उनकी तस्वीरें……..
तीज के दौरान मेंहदी लगाने वालों की भी मांग बढ़ गई है. दोनों हाथों में मेंहदी लगाने के लिए 500 से 1000 रुपये तक ली जा रही है.
महिलाएं अपने हाथों में अलग-अलग डिजाइन ट्राई कर रही हैं. मेंहदी महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. क्योंकि मेंहदी सोलह श्रृंगार में से एक है.
रांची के लालपुर चौक में महिलाएं मेंहदी लगवाने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. इस दौरान महिलाओं में त्योहार के लिए गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
मेंहदी लगाने का क्रेज सिर्फ सुहागनों को ही नहीं कुवारी लड़कियों में भी है. कुवारी लड़कियां भी बड़े उत्साह के साथ अपने हाथों में मेंहदी लगवा रही है.
तीज के त्योहार में बाजारों में रौनक दिखने लगी है. पूजा में चढ़ने वाले प्रसाद गुजिया की मांग जोरों पर है. पूजा में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामानों को खरीदने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.