रांची-झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव रंजन के बेटे आदित्य के नाम पर तीन जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने की बीजेपी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम में आम लोगों को अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण न जाने कितने बच्चों का स्कूलों में दाखिला तक नहीं हो पाता. दूसरी ओर प्रभावशाली अधिकारी अपने रसूख का इस्तेमाल कर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
दोषियों के खिलाफ इस कानून के तहत हो कार्रवाई
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि यह मामला पासपोर्ट में संशोधन से जुड़ा हुआ है. इससे यह आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर मामला है. यदि रांची नगर निगम इतने आसानी से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देता है, तो आशंका है कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हों. उन्होंने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण में दोषी आईएएस अधिकारी और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर फर्जीवाड़े के कानून के तहत केस दर्ज होना चाहिए. उन्होंने बीएनएस की धारा 336 (फर्जीवाड़ा) के तहत कार्रवाई की मांग की है.
भ्रष्टाचार के अड्डे में बदल गए हैं संस्थान-अजय साह
अजय साह ने इस मामले को नगर निकाय चुनावों से भी जोड़ा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में नगर निकाय और निगम पूरी तरह अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं, जहां जवाबदेही लगभग नहीं के बराबर है. जनप्रतिनिधियों की गैर-मौजूदगी ने इन संस्थानों को भ्रष्टाचार के अड्डे में बदल दिया है. उन्होंने मांग की है कि इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और दोषियों को दंडित किया जाए.
क्या है पूरा मामला?
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी राजीव रंजन के बेटे आदित्य का जन्म 3-3 बार हुआ. 3-3 जगहों पर उसका जन्म हुआ. तारीख वही रही, सिर्फ साल बदलते रहे. पहली बार जन्म वर्ष 2013 में, दूसरी बार वर्ष 2015 में और तीसरी बार वर्ष 2017 में हुआ. आईएएस अधिकारी ने अपने बेटे के पासपोर्ट में जन्म की तारीख बदलने के लिए आवेदन दिया, तब इसका खुलासा हुआ.
पासपोर्ट कार्यालय और रांची नगर निगम के बीच पत्राचार से हुआ खुलासा
झारखंड में कार्यरत आईएएस राजीव रंजन के पुत्र आदित्य ने 3-3 बार जन्म लिया है. उसके 3 बर्थ सर्टिफिकेट जारी हुए हैं. 13 अक्टूबर 2013, 13 अक्टूबर 2015 और 13 अक्टूबर 2017 को आदित्य ने अलग-अलग जगहों पर जन्म लिया. जन्म का वर्ष बदलता गया, जन्मस्थान बदलता गया, लेकिन राज्य और शहर वही रहा. झारखंड की राजधानी रांची में अलग-अलग जगहों पर उसका जन्म हुआ. बाकायदा अलग-अलग जगहों और अलग-अलग तारीख के साथ उसका जन्म प्रमाण पत्र भी रांची नगर निगम ने बना दिया. इस अधिकारी के बेटे की जन्मतिथि और जन्म स्थान के फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ, जब पासपोर्ट कार्यालय और रांची नगर निगम के बीच पत्राचार हुआ. आश्चर्य की बात यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के इस अधिकारी की पत्नी ने हर बार बेटे को घर में ही जन्म दिया.
ये भी पढ़ें: IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज