Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. राज्य के लगभग सभी जिलो में बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के मध्य भाग में मानसून सक्रिय है. इस कारण राजधानी रांची और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 26 और 27 को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जून राज्य के लगभग सभी इलाकों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 28 जून को भी राज्य के कई स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 29 से 2 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापामान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेसि की बढ़ोतरी हो सकती है.
दो दिनों तक इन जिलो में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 27 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज सिमडेगा, गुमला लोहरदगा और लातेहार जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 27 जून को धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में भारी बारिश की संभावना है.