22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अब एक घंटे में होगी गर्भवती महिलाओं की कोविड-19 जांच : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए संकल्पित है. कोरोनावायरस के इस संकट की घड़ी में उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हम जरूरी तैयारी कर रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके और उनकी कोविड-19 की जांच करायी जा सके इसके लिए राज्य के सदर अस्पतालों में True Net मशीन इंस्टॉल किया जा रहा है. इस मशीन की सहायता से केवल एक घंटे में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आ जायेगी.

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए संकल्पित है. कोरोनावायरस के इस संकट की घड़ी में उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हम जरूरी तैयारी कर रहे हैं. गर्भवती महिलाओं को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके और उनकी कोविड-19 की जांच करायी जा सके इसके लिए राज्य के सदर अस्पतालों में True Net मशीन इंस्टॉल किया जा रहा है. इस मशीन की सहायता से केवल एक घंटे में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आ जायेगी.

Also Read: चतरा के इटखोरी से टीपीसी का हार्डकोर नक्सली रंजीत गिरफ्तार, पुलिस को कई दिनों से थी तलाश

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्यभर में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 51,935 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिनका प्रसव मई माह में ही होना है. डॉक्टर एहतियात के तौर पर अधिकतर गर्भवती महिलाओं को कोरोना जांच कराने की सलाह दे रहे हैं. नहीं कराने की स्थिति में उन्हें प्रसव के समय में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि उनकी जांच तुरंत हो सके.

True Net मशीन एक चिप बेस्ड मशीन है. जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच होने के बाद एक घंटे में रिपोर्ट मिल जायेगी. इसके आने से इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को भी राहत मिलेगी और संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि एक सप्ताह के अंदर राज्य के सभी सदर अस्पताल में ये मशीन इंस्टॉल कर ली जाए. मशीन को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें