17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSCA स्टेडियम में जनवरी को होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला

भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी को एक टी20 मुकाबला खेलेगा. बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है.

झारखंड की राजधानी रांची को अगले साल जनवरी में एक और टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी मिली है. यहां भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी को एक टी20 मुकाबला खेलेगा. बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. न्यूजीलैंड को भारत दौरे के दौरान तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. बीसीसीआई ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को 27 जनवरी को होने वाले मुकाबले की तैयारी करने के लिए कहा है. टिकट की दरों की घोषणा अभी नहीं हुई है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में भिड़ा था. भारत उस मुकाबले में जीता था. उस समय लोकल बॉय ईशान किशन को पहली बार अपने होम ग्राउंड में इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका मिला था. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के भी कई मुकाबलों की मेजबानी की है. इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी 2013 को खेला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें