17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड से चलने वाली 36 ट्रेनों का टाइम टेबल बदला

झारखंड से चलने वाली 36 ट्रेनों का टाइम टेबल बदल दिया गया. इसमें हटिया-राउरकेला पैसेंजर, हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.

रांची: रांची रेल मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों की समय सारणी में 11 जून से परिवर्तन किया गया है. इसमें 36 ट्रेनों के समय सारिणी में विभिन्न स्टेशनों पर परिवर्तन किया गया. इनमें 08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर का बालसिरिंग से प्रस्थान सुबह 08:10 बजे, 12835 हटिया-बेंगलुरू एक्स. का हटिया से प्रस्थान शाम 6:05 बजे, बानो से प्रस्थान 7:14 बजे, 12836 बेंगलुरू-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन शाम 6:15 बजे होगा.

उसी तरह रांची से चलने वाली 18637 हटिया-बेंगलुरू एक्सप्रेस का हटिया से प्रस्थान शाम 6:05 बजे, ट्रेन संख्या 18638 बेंगलुरू-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन सुबह 11:45 बजे, 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन सुबह 4:30 बजे, 22837 हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस का हटिया से प्रस्थान शाम 6:05 बजे, 22838 एर्णाकुलम-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन दोपहर 3:20 बजे, 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस का हटिया से प्रस्थान रात 9:30 बजे व रांची से प्रस्थान रात 10:00 बजे करेगी.

हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस का भी बदला समय

18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस का हावड़ा से प्रस्थान रात 9:10 बजे व हटिया आगमन सुबह 06:20 बजे, 12874 आनंदविहार टर्मिनस-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का हटिया आगमन रात 8:00 बजे, 08195 टाटानगर-हटिया मेमू का हटिया आगमन सुबह 11:00 बजे, 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का रांची आगमन सुबह 6:00 बजे, 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का रांची आगमन सुबह 4:00 बजे, 18035 खड़गपुर-हटिया हटिया आगमन शाम 7:05 बजे, 18625 पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का मुरी से प्रस्थान शाम 6:40 बजे करेगी.

धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का क्या है समय

13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का रांची आगमन सुबह 09:50 बजे, 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन शाम 4:45 बजे, 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन शाम 6:20 बजे, 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का हटिया आगमन सुबह 11:25 बजे, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का मुरी से प्रस्थान शाम 6:25 बजे, रांची से प्रस्थान शाम 7:45 बजे व हटिया से प्रस्थान रात 8:05 बजे, 08186 दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस का राउरकेला से प्रस्थान सुबह 04:15 बजे व हटिया आगमन सुबह 07:15 बजे,

18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का खड़गपुर आगमन शाम 6:45 बजे, 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस का खड़गपुर आगमन रात 11:20 बजे, 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन शाम 7:05 बजे होगा .12817 हटिया-आनंदविहार टर्मिनस झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का बोकारो से प्रस्थान शाम 5:20 बजे, 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का राउरकेला से प्रस्थान शाम 4:45 बजे, 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का राउरकेला आगमन दोपहर 3:00 बजे और 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का हटिया से प्रस्थान दोपहर 3:30 बजे होगा.

Also Read: Indian Railways News: गर्मी छुट्टी से पहले बिहार, यूपी, दिल्ली व हैदराबाद जानेवाले परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें