23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण 6 अगस्त तक कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ डायवर्ट, कुछ कैंसिल

ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण 6 अगस्त तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसमें कुछ ट्रेनें डायवर्टेड रूट से चलेगी तो कुछ कैंसिल है. वहीं कुछ का नियंत्रण किया जा रहा है. आइए देखते हैं ऐसी ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखते हैं-

Indian Railway News: हावड़ा मंडल के बैंडेल-शक्तिगढ़ सेक्शन में आदिसप्तग्राम में रोड ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 20 जुलाई से 24 अगस्त तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेगा. परिणामस्वरूप, ट्रेनों के परिचालन में निम्नलिखित व्यवस्थायें की गयीं हैं. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

मेल/एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

  • 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (20, 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जुलाई व 01, 03 व 05 अगस्त को होने वाली यात्रा) को हावड़ा-बर्द्धमान कॉर्ड के रास्ते चलाया जायेगा.

  • 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस ( 20, 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30 व 31 जुलाई और 01, 03 व 05 अगस्त को होने वाली यात्रा) को बर्द्धमान-हावड़ा कॉर्ड के रास्ते चलाया जायेगा.

मेल/एक्सप्रेस का नियंत्रण

  • 13106 डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को 21, 23, 24, 25, 26, 28, 30, 31 जुलाई और 01, 02, 04 व 06 अगस्त को मार्ग में 01 घंटे 50 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 13160 डाउन जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस को 21, 23, 26, 28 व 30 जुलाई 02, 04 व 06 अगस्त को मार्ग में 01 घंटे 40 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 13136 डाउन जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस को 24 और 31 जुलाई को मार्ग में 01 घंटे 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 13156 डाउन सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस को 25 जुलाई और 01 अगस्त को मार्ग में 01 घंटे 50 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 13022 डाउन रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को 21, 23, 24, 25, 26, 28, 30 व 31 जुलाई, 01, 02, 04 व 06 अगस्त को मार्ग में 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 15048 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को 24, 25, 26, 31 जुलाई व 01, 02 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 15050 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को 23, 30 जुलाई व 06 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

  • 15052 डाउन गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को 21 व 28 जुलाई व 04 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. इसके लिए पूर्व रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है.

धनबाद-अलपुझा ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 18, 21, 22 जुलाई को निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. वहीं ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 18 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

टाटा इतवारी आज रद्द रहेगी, पांच ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी

इधर टाटा इतवारी ट्रेन को मंगलवार को रद्द कर दिया गया है. रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुतािबक, रैक नहीं होने के कारण ट्रेन को रद्द किया जा रहा है. इसके बाद सामान्य तौर पर ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा. दूसरी ओर, पांच ट्रेनों में अस्थायी तौर पर एक-एक अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है. भीड़ को देखते हुए 20 जुलाई को टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक बोगी जोड़ी गयी है. वहीं, रांची से गोड्डा ट्रेन में 20 जुलाई, हावड़ा पुरी एक्सप्रेस में 19, 20 और 21 जुलाई को, राउरकेला गुनुपुर ट्रेन में 21 जुलाई और हावड़ा से शिरडी साईं नगर ट्रेन में 20 जुलाई को अतिरिक्त बोगी जोड़ी जायेगी.

Also Read: हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के चालकों ने तोड़ी सिग्नल, दोनों लोको पायलट सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें