Indian Railways Chath Puja : छठ पूजा में रांची से बिहार, यूपी, दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए ट्रेन में आरक्षित बर्थ नहीं मिल रहा है. जिसके कारण लोग परेशान हैं एवं अन्य विकल्प तलाश रहे हैं. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर में 02 नवंबर को स्लीपर में 98, थ्री-ई में 43 व थर्ड एसी में 73 वेटिंग है. 03 नवंबर को स्लीपर में 142, थ्री-ई में 42 व थर्ड एसी में 93 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में 114, थ्री-ई में 45 व थर्ड एसी में 80 वेटिंग है.
बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट
ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा में 02 नवंबर को स्लीपर में 86 व थर्ड एसी में 39 वेटिंग है. वहीं 03 नवंबर को स्लीपर में 99, थर्ड एसी में 52 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 53 वेटिंग है.-ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल में 02 नवंबर को स्लीपर में 34 व थर्ड एसी में 13 वेटिंग है.
रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन में 83 वेटिंग
ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट ट्रेन में 02 नवंबर को स्लीपर में 80 व थर्ड एसी में 44 वेटिंग है. 03 नवंबर को स्लीपर में टिकट नहीं दिया जा रहा है व थर्ड एसी में 55 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में टिकट नहीं दिया जा रहा व थर्ड एसी में 57 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी में 02 नवंबर को टू-एस में 83 व एसी चेयरकार में 25 वेटिंग है. 03 नवंबर को टू-एस में 100 व एसी चेयरकार में 37 वेटिंग है. 04 नवंबर को टू-एस में 67 व एसी चेयरकार में 49 वेटिंग है.
संबलपुर-गोरखपुर में 149 वेटिंग
ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्या में 02 नवंबर को स्लीपर में 137 व थर्ड एसी में 121 वेटिंग है. 03 नवंबर को स्लीपर में 149 व थर्ड एसी में 113 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में 150 व थर्ड एसी में 104 वेटिंग है.-ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर में 02 नवंबर को स्लीपर में 215 व थर्ड एसी में 126 वेटिंग है.
दिल्ली जाने वाली ट्रेन में 87 वेटिंग
ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी में 02 नवंबर को स्लीपर में 44 व थर्ड एसी में 26 वेटिंग है. 04 नवंबर को स्लीपर में 24 व थर्ड एसी में 09 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार स्वर्णजयंती में 03 नवंबर को स्लीपर में 87, थ्री-ई में 34 व थर्ड एसी में 52 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहार स्वर्णजयंती में 04 नवंबर को स्लीपर में 14, थ्री-ई में 12 व थर्ड एसी में 10 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ में 04 नवंबर को थर्ड एसी में वेटिंग 125 है. ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी में 03 नवंबर को चेयरकार में 12 व एसी चेयरकार में 23 वेटिंग है.
Also Read: Giridih News: रेलवे एक्ट में 11 यात्री धराये, जुर्माना देकर छूटे
छठ महापर्व : रेलवे के सारे इंतजाम फेल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.