Indian Railways: रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आज अपने तय समय पर रांची स्टेशन से नहीं खुलेगी. इसका समय बदल दिया गया है. यह ट्रेन अपने तय समय से कम से कम 1 घंटे विलंब से खुलेगी. राजधानी एक्सप्रेस का रविवार (27 अक्टूबर) को खुलने का समय शाम 5 बजकर 15 मिनट है. लेकिन यह ट्रेन आज 6 बजकर 15 मिनट पर रांची स्टेशन से रवाना होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. हालांकि, सीपीआरओ ने यह नहीं बताया कि ट्रेन को री-शेड्यूल क्यों किया गया है.
रांची से शाम 5:15 बजे दिल्ली के लिए चलती है राजधानी एक्सप्रेस
12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को रांची से आमतौर पर शाम को 5:15 बजे खुलती है और 17 घंटे 55 मिनट की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचा देती है. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से खुलने के बाद लोहरदगा, डालटेनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सोनभद्र, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकते हुए नई दिल्ली तक जाती है. ट्रेन सोमवार को सुबह 11:10 बजे दिल्ली पहुंचा देती है. इस दौरान ट्रेन 1246 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह ट्रेन रांची से सिर्फ रविवार को चलती है.