15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, मार्च तक चलती रहेगी ये ट्रेन

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का विस्तार मार्च 2025 तक कर दिया है.

Indian Railways: झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. झारखंड की राजधानी रांची के हटिया और छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को मार्च 2025 तक चलाने का ऐलान कर दिया गया है.

हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि विस्तार को मंजूरी

रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) निशांत कुमार ने यह जानकारी दी है. रांची रेल मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार को मंजूरी दे दी है.

हर मंगलवार और गुरुवार को हटिया से खुलेगी ट्रेन

इस फैसले के बाद 08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर 2024 से 27 मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी. इस अवधि में ट्रेन कुल 26 बार हटिया से दुर्ग के लिए चलेगी.

दुर्ग से बुधवार और शुक्रवार को प्रस्थान करेगी ट्रेन

दूसरी तरफ, 08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी. इस दौरान ट्रेन दुर्ग से भी 25 बार हटिया के लिए चलेगी.

ट्रेन के टाइम-टेबल और स्टॉपेज में बदलाव नहीं

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि इस ट्रेन की समय सारणी यानी टाइम टेबल पहले की तरह रहेंगे. ट्रेन में लगने वाले कोच संख्या में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां तक कि ट्रेन के स्टॉपेज में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यानी यह ट्रेन जिन स्टेशनों पर रुकती थी, वहीं रुकेगी.

Also Read

TSPC के अरविंद जी का ऐलान- संगठन के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई

सैलानियों का स्वर्ग नेतरहाट : छोटानागपुर की पहाड़ियों की रानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें