Indian Railways, रांची : अगर आप भी दिवाली व छठ में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बिहार के जयनगर जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे ने रांची रखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की हरी झंडी दे दी है. ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. इसके अलावा बिहार से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा कर दी गयी है. इसकी बुकिंग भी शुरू चुकी है.
30 अक्टूबर से चलेगी रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
30 अक्तूबर से इसका संचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर और ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल चलेगी. 30 अक्तूबर व छह अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन में सीट भी खाली है. छठ में अपने घर जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.
शाम 4.50 बजे खुलेगी रांची से
ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर से 13 नवंबर तक चलेगी. रांची से ट्रेन शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी. रात 9.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. दूसरे दिन दोपहर 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल 31 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चलेगी. गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे से प्रस्थान करेगी. ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी के साथ ट्रेन चलनी है.
धनबाद होकर रांची से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
धनबाद स्टेशन होकर रांची से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. ट्रेन संख्या 08105 रांची-जयनगर दो नवंबर और नौ नवंबर को चलेगी. रांची से ट्रेन रात 9.50 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल तीन और 10 नवंबर को चलेगी. जयनगर से ट्रेन शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी.
Also Read: झारखंड शराब घोटाला मामले में IAS विनय चौबे समेत 17 ठिकानों पर ED के छापे