17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : 8 अप्रैल को गोड्डा से खुलेगी हमसफर एक्सप्रेस, रांची- देवघर-रांची स्पेशल ट्रेन भी हर दिन दौड़ेगी पटरी पर

Indian Railways News, Jharkhand News (गोड्डा/देवघर) : गोड्डावासियों की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है. 8 अप्रैल, 2021 गोड्डावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस चलेगी. गुरुवार को हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर मालदा रेलवे डिवीजन से आये पदाधिकारियों ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का मुआयना किया. गोड्डा रेलवे स्टेशन पर फिजिबिलिटी टेस्ट भी की गयी. इस दौरान ADRM ने चार्जिंग प्वाइंट, वाशिंग पीट आदि की जानकारी ली. डिवीजन के ओर से ADRM सुजीत कुमार के साथ सीनियर इंजीनियर दिनेश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इन्होंने स्टेशन निरीक्षण के बाद पोड़ैयाहाट के ट्रैफिक इंस्पेक्टर से भी जानकारी ली.

Indian Railway News, Jharkhand News (गोड्डा/देवघर) : गोड्डावासियों की इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है. 8 अप्रैल, 2021 गोड्डावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस चलेगी. सांसद डाॅ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर गोड्डा रेलवे स्टेशन पर जोर- शोर से तैयारी की जा रही है. वहीं, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 7 अप्रैल, 2021 से रांची- देवघर- रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक हर दिन रांची से चलेगी.

गुरुवार को हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर मालदा रेलवे डिवीजन से आये पदाधिकारियों ने गोड्डा रेलवे स्टेशन का मुआयना किया. गोड्डा रेलवे स्टेशन पर फिजिबिलिटी टेस्ट भी की गयी. इस दौरान ADRM ने चार्जिंग प्वाइंट, वाशिंग पीट आदि की जानकारी ली. डिवीजन के ओर से ADRM सुजीत कुमार के साथ सीनियर इंजीनियर दिनेश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इन्होंने स्टेशन निरीक्षण के बाद पोड़ैयाहाट के ट्रैफिक इंस्पेक्टर से भी जानकारी ली.

5 मार्च को हुआ था CRS

मालूम हो कि गोड्डा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन चलाने को लेकर 5 मार्च को CRS किया गया था. इसके बाद 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री ट्रेन को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड के ओर से दी गयी. CRS रिपोर्ट आने के बाद से ही जिलेवासी रेल परिचालन शुरू होने की राह देख रहे थे.

Also Read: Coronavirus Update News : दूसरे राज्यों से झारखंड आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य, राज्य के इन जगहों पर भी अब होगा सैंपल कलेक्शन
8 अप्रैल गोड्डा के लिए ऐतिहासिक दिन होगा : सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि गोड्डा रेलवे स्टेशन के उदघाटन के साथ गोड्डा से नयी दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस कार्यक्रम का जिला वासी सहभागी बनेंगे. उन्होंने कहा कि इस रेल परियोजना को कम समय में तैयार किया गया है. यहां के लोगों को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं रेल मंत्री ने हमसफर जैसी ट्रेन की सौगात दी है. इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं. श्री दूबे ने कहा कि गोड्डा के लोगों से मैंने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है.

7 अप्रैल से रांची-देवघर-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन चलेगी

वहीं, दूसरी ओर रेलवे ने यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रांची-देवघर-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या (03320) रांची-देवघर-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक हर दिन रांची से चलेगी. ट्रेन रांची से दोपहर 1:20 बजे खुलेगी, जो देवघर रात 10.05 बजे पहुंचेगी. वहीं, देवघर-रांची-देवघर स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03319) आगामी 8 अप्रैल से एक जुलाई, 2021 तक हर दिन देवघर से चलेगी. ट्रेन देवघर से सुबह 4:45 बजे खुलेगी, जो रांची दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें