Indian Railways News: रांची-चलती ट्रेन में रांची स्टेशन पर चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में रविवार को गिर गयी. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल कमल महतो ने ऑपरेशन जीवनरक्षा के तहत तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचायी. इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने ट्रेन को रोका. फिर महिला को ट्रेन में चढ़ाया गया. ये घटना 19 जनवरी की सुबह 8:40 बजे के बीच की बतायी जा रही है.
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से स्पेशल ट्रेन संख्या 02832 प्रस्थान कर रही थी. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. इस क्रम में वह अपना संतुलन खो बैठी और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गयी. जांच में पता चला कि महिला का नाम पुष्पा देवी (पति : राम कुमार भगत) है. वह झारखंड के गिरिडीह जिले के रंगामाटी की निवासी है.
आरपीएफ के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचायी महिला की जान
महिला ट्रेन से भुवनेश्वर से धनबाद जा रही थी. ट्रेन जब रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब वह प्लेटफॉर्म पर पानी और स्नैक्स खरीदने के लिए ट्रेन से उतरी. इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गयी, लेकिन आरपीएफ के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल कमल महतो की तत्परता से उसकी जान बच गयी.
ये भी पढ़ें: झारखंड के IAS राजीव रंजन के बेटे के तीन बर्थ सर्टिफिकेट, BJP ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा, 1972 के चुनाव में दो हजार खर्च कर बने थे MLA