22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: झारखंड, बिहार से जाने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग बदले, पूरी डिटेल यहां पढ़ें

ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद - पटना स्पेशल 17 व 24 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विकराबाद, परली बैजनाथ, पूर्णा, अकोला, वर्धा, नागपुर होकर चलेगी. ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर व बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

Train News: झारखंड और बिहार से होकर जाने वाली कम से कम तीन ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं. ये ट्रेनें अब परिवर्रित मार्ग से चलेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत मकुड़ी – विरूर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित सिकंदराबाद – पटना स्पेशल ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद – पटना स्पेशल 17 व 24 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विकराबाद, परली बैजनाथ, पूर्णा, अकोला, वर्धा, नागपुर होकर चलेगी. मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर व बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

इस मार्ग से चलेगी 03253 पटना–सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03253 पटना – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन बुधवार को परिवर्तित मार्ग से गयी. 20 व 22 फरवरी को भी यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर, वर्धा, अकोला, पूर्णा, परली बैजनाथ, विकराबाद होकर चलेगी. मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, पेद्दपल्ली व काजीपेट स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

Also Read: Train News: ओड़िशा, हैदराबाद जाने वाली 10 जोड़ी ट्रेनें रद्द, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट, ये है लिस्ट

हैदराबाद-पटना स्पेशल 22 फरवरी को भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी

बुधवार को खुली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद – पटना स्पेशल परिवर्तित मार्ग से आयेगी. यह ट्रेन 22 फरवरी को भी परिवर्तित मार्ग मेडचल, निजामाबाद, मुदखेड़, आदिलाबाद, माजरी होकर चलेगी. मार्ग में परिवर्तन की वजह से इस ट्रेन का काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर व बल्हारशाह स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.

गरबेता से खुली खड़गपुर-हटिया ट्रेन

उधर आर्द्रा डिवीजन के सालबोनी व चंद्रकोना रोड में आंदोलन के कारण बुधवार को रेल सेवा बाधित हुई. 18035 खड़गपुर-हटिया गुरुवार को आर्द्रा से खुली. यह ट्रेन बुधवार को खड़गपुर की बजाय बांकुड़ा में ही रुकी रह गयी. उधर, 18085 खड़गपुर-हटिया भी खड़गपुर की बजाय गरबेता से खुली. यह ट्रेन बुधवार को गरबेता तक ही गयी थी.

Also Read: Jharkhand Train News: कोडरमा में मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद इन ट्रेनों का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें