Indian Railways News: रांची रेल डिवीजन (Ranchi Rail Division) ने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच को दीपावली और छठ महापर्व के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दीपावली व छठ में काफी संख्या में लोग झारखंड से बिहार और उत्तरप्रदेश आते-जाते हैं. ऐेसे में ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है. डिवीजन की ओर से चार रेल मार्गों पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-भागलपुर व रांची-गोरखपुर ट्रेनें शामिल हैं.
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी
मालूम हो कि पर्व के मौके पर यात्रा के लिए हटिया व रांची से चलनेवाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं. दीपावली 24 अक्तूबर को है. दीपावली से एक दिन पूर्व 23 अक्तूबर को अौर छठ से दो दिन पूर्व 27 व 28 अक्तूबर को ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है. हटिया-पूर्णिया कोर्ट, हटिया-इस्लामपुर, हटिया-पटना पाटलिपुत्रा, हटिया-गोरखपुर, राउरकेला-जयनगर ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं हैं.
दुर्गापूजा में घर जाने के लिए यात्रियों की जद्दोजहद जारी
दूसरी ओर, अपनों के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए लोगों को घर जाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. देवघर जसीडीह के रास्ते चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें में लंबी वेटिंग चल रही है. हालांकि रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेन भी चलाये गये हैं, लेकिन इन ट्रेनों में भी यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल रहा है. लोगों टिकट का जुगाड़ करने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने पर यात्री तत्काल कोटा से टिकट बुक करने में जुटे हैं, तो कुछ प्रिमियम टिकट भी लेकर यात्रा करने को तैयार होे गये हैं. वहीं कुछ यात्री तो जेनरल टिकट और वेटिंग लेकर ट्रेन में किसी प्रकार से सवार होकर नीचे बैठकर यात्रा कर रहे है.
Also Read: Indian Railways News: दुर्गापूजा में घर जाने वालों की ट्रेनों में उमड़ी भीड़, लंबी हुई वेटिंग लिस्ट
तत्काल टिकट काउंटर पर लंबी कतार
जसीडीह स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर की स्थिति यह है कि संयोग से अगर पहले नंबर में खड़े व्यक्ति को टिकट मिल जाये, तो वे अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं. तत्काल टिकट लेने के लिए यात्री टिकट काउंटर पर 24 घंटे पहले से ही नंबर लगा रहे हैं, ताकि पहले या दूसरे नंबर पर रहें और टिकट मिल जाये. वहीं तीन से चार नंबर तक पहुंचते-पहुंचते टिकट खत्म हो जा रहा है. ऐसे में लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं. दूसरी ओर कई लोग वेटिंग टिकट लेकर इस आशा में है कि वे टीटीई से ट्रेन में मैनेज कर सकते हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं, तो अतिरिक्त पैसे देकर दूसरे लोगों को कतार में लगा रहे हैं, ताकि उन्हें टिकट मिल जाये.