22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबलपुर मंडल से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, रांची की कई ट्रेनों के मार्ग बदले

दक्षिण पूर्व रेलवे के संबलपुर मंडल और रांची मंडल में आने वाले कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. इस दौरान संबलपुर मंडल की कम से कम चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. रांची मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं. रायगढ़ में कुछ ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

संबलपुर मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये हैं. अगर आपने भी कहीं जाने का प्रोग्राम बनाया है और पहले से टिकट कटवा रखा है, तो यह खबर आपके काम की है. खबर को पढ़ लें और अपनी यात्रा की तारीख को री-शेड्यूल कर लें.

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की ओर से बताया गया है कि संबलपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के की वजह से चार ट्रेनें 22 अगस्त तक रद्द रहेंगी. दो ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं, जबकि एक ट्रेन का आंशिक समापन किया गया है.

ये चार ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन 19 अगस्त, 21 अगस्त और 22 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी.

  • 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 18 अगस्त एवं 20 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी.

  • 18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन 20 अगस्त एवं 23 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी.

  • 18312 बनारस-संबललपुर एक्सप्रेस ट्रेन 21 अगस्त और 24 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी.

Also Read: PHOTOS: वादियों के बीच सुरंगों से गुजरेगी पटना-रांची वंदे भारत, रांची रेलवे के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 19 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सरला-संबलपुर सिटी होकर चलेगी.

  • 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 19 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी-सरला होकर चलेगी.

जम्मू तवी-संबलपुर ट्रेन का आंशिक समापन

  • 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 17 अगस्त को संबलपुर सिटी स्टेशन पर आंशिक समापन होगा.

रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच

  • यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 17 अगस्त को सेकेंड स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

Also Read: Trains Cancelled: नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस समेत दक्षिण पूर्व रेलवे की 83 ट्रेनें रहेंगी रद्द

ये ट्रेनें अब रायगढ़ स्टेशन पर भी रुकेंगी

  • रेल मंत्रालय के आदेश पर रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनें 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस एवं 13426/13425 मालदा टाउन-सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेनों का बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर अगले आदेश तक रुकेंगी. इन ट्रेनों का रायगढ़ स्टेशन पर समय सारणी इस प्रकार है:

  • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन 17 अगस्त 2023 से अगले आदेश तक रायगढ़ स्टेशन पर (दिनांक 18/08/2023 से) रुकेगी. ट्रेन 16 बजकर 21 मिनट पर रायगढ़ पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 16 बजकर 23 मिनट पर यहां से प्रस्थान करेगी.

  • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 20 अगस्त 2023 से अगले आदेश तक रायगढ़ स्टेशन पर (दिनांक 21/08/2023 से) रुकेगी. ट्रेन 02 बजकर 49 मिनट पर रायगढ़ पहुंचेगी और वहां दो मिनट ठहरने के बाद 02 बजकर 51 मिनट पर वहां से प्रस्थान कर जायेगी.

  • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन 21 अगस्त 2023 से अगले आदेश तक रायगढ़ स्टेशन पर (दिनांक 22/08/2023 से) रुकेगी. ट्रेन 10 बजकर 51 मिनट पर रायगढ़ पहुंचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद वहां से 10 बजकर 53 मिनट पर प्रस्थान कर जायेगी.

  • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन 19 अगस्त 2023 से अगले आदेश तक रायगढ़ स्टेशन पर (दिनांक 20/08/2023 से) भी रुकेगी. ट्रेन 05 बजकर 48 मिनट पर रायगढ़ पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 05 बजकर 50 मिनट पर वहां से रवाना हो जायेगी. अन्य स्टेशनों पर ट्रेन की समय सारणी पूर्ववत रहेगी.

आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. कुछ के समय में बदलाव किया गया है. एक ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलेगी.

Also Read: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! अब रांची-हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट

ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ

  • 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 22 एवं 24 अगस्त 2023 के अलावा 27 अगस्त 2023 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

  • 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 21 अगस्त, 23 अगस्त एवं 26 अगस्त 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

  • 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 25 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर दो घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

बदले मार्ग से चलेगी टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस

  • 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 21 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मूरी होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें