23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Inflation Rate In Jharkhand : हाय महंगाई! खाना, सफर, इलाज सब महंगा, इन खाद्य पदार्थों की कीमत में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

Jharkhand news : गैस सिलिंडर की कीमत (LPG Cylinder Rate) तो रसोई की खुशियाें में आग लगा रही है. एक साल में रसोई गैस 162़ 31 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ है. अब एक सिलिंडर के लिए उपभोक्ता को 576़ 43 रुपये की जगह 738़ 74 रुपये देना पड़ रहा है. एक साल पहले फरवरी, 2020 में ही 14़ 2 किलो नॉन सब्सिडी सिलिंडर के लिए 776 रुपये देने पड़ते थे. वर्तमान में इसकी कीमत 776 रुपये ही है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से बाजार संभल नहीं पा रहा है.

inflation rate in jharkhand, current inflation rate in jharkhand रांची : एक ओर कोरोना संकट ने आर्थिक गतिविधियों को तबाह किया, दूसरी ओर महंगाई संभलने नहीं दे रही है. दोतरफा मार से हर वर्ग कराह रहा है. इन सब के बीच पिछले एक साल में आम आदमी का खर्च 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है. सफर करने से लेकर इलाज और रसोई तक में महंगाई की आग लगी है. पिछले एक साल में ही खाद्य सामग्री की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं. फरवरी 2020 से फरवरी 2021 की तुलना करें, तो दाल की कीमत में 30 प्रतिशत (10 से 25 रुपये) तक की वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, सरसों तेल में 20 से 28 प्रतिशत और रिफाइंड तेल में 12.59 प्रतिशत से लेकर 22़ 85 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.

गैस सिलिंडर की कीमत तो रसोई की खुशियाें में आग लगा रही है. एक साल में रसोई गैस 162़ 31 रुपये प्रति सिलिंडर महंगा हुआ है. अब एक सिलिंडर के लिए उपभोक्ता को 576़ 43 रुपये की जगह 738़ 74 रुपये देना पड़ रहा है. एक साल पहले फरवरी, 2020 में ही 14़ 2 किलो नॉन सब्सिडी सिलिंडर के लिए 776 रुपये देने पड़ते थे. वर्तमान में इसकी कीमत 776 रुपये ही है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से बाजार संभल नहीं पा रहा है.

Undefined
Inflation rate in jharkhand : हाय महंगाई! खाना, सफर, इलाज सब महंगा, इन खाद्य पदार्थों की कीमत में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी 3

एक साल में पेट्रोल 13़ 39 और डीजल 13़ 40 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. इससे अलग-अलग सेक्टर प्रभावित हुए हैं. पिछले साल फरवरी 2020 में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 576 रुपये थी और खाते में सब्सिडी के 199 रुपये मिल जाते थे. लेकिन एक साल बाद फरवरी 2021 में सिलिंडर की कीमत 738 रुपये है और खाते में सब्सिडी के मात्र 37 रुपये दे रही है सरकार.

कोरोना ने कमाई कर दी आधी और महंगाई हो गयी दोगुनी

रसोई की लिस्ट में शामिल खाने-पीने की हर चीज हो गयी महंगी

162.31 रुपये प्रति सिलिंडर रसोई गैस हुआ

महंगा एक साल में

रसोई की लिस्ट में शामिल खाने-पीने की हर चीज हो गयी महंगी

ऑटो का दोगुना तक भाड़ा बढ़ गया

100 % यात्रा खर्च बढ़ गया ऑटो का दोगुना तक भाड़ा बढ़ गया

अॉटो भाड़ा दोगुना हो गया है, जबकि राजधानी रांची में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर क्षमता से भी अधिक यात्री बैठाये जा रहे हैं. इससे यात्री परेशान हैं.

food inflation rate in jharkhand 2021 खाद्यान्न : कीमतें ऐसे बढ़ीं
Undefined
Inflation rate in jharkhand : हाय महंगाई! खाना, सफर, इलाज सब महंगा, इन खाद्य पदार्थों की कीमत में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी 4

काबुली चना 85 95

बादाम दाना 95 125

रिफाइंड ऑयल 105 129

सरसों तेल 115 138

अरहर दाल 85 110

मसूर दाल 65 75

चना दाल 60 70

चना 55 65

पोस्ता 1100 1600

हॉर्लिक्स 436 454

लक्स (एक पीस) 20 22

लाइफब्वॉय (एक) 20 22

बिस्किट (एक) 30 32

चायपत्ती 260 340

लूज आटा 23 25

नोट : यह कीमत फरवरी 2020 व 2021 की है. कीमत रुपये प्रति किलो में है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें