जिला अभियंता, संवेदक और जिप सदस्य ने किया स्थल का निरीक्षण पार्क में पाथ-वे, कई तरह के झूले, बैठने के लिए बेंच और छतरी लगेंगे खलारी. डीएसपी कार्यालय के पीछे जल्द ही एक बड़े पार्क का निर्माण होगा. पार्क निर्माण को लेकर गुरुवार को जिप सदस्य सरस्वती देवी के नेतृत्व में रांची से आये जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम और संवेदक ने स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पार्क के लिए स्थल की मापी की गयी. पार्क में लोगों के टहलने के लिए पैदल पाथ-वे, बच्चों के लिए कई तरह के झूले, बैठने के लिए बेंच और छतरी आदि का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम व जिप सदस्य सरस्वती देवी ने संवेदक को गुणवत्तापूर्वक काम करने का निर्देश दिया. कहा कि पार्क निर्माण होने से खलारी के लोगों को सुबह-शाम टहलने और मनोरंजन का एक बेहतर साधन मिलेगा. स्थल निरीक्षण में जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम के अलावा कनीय अभियंता संजीत कुमार, सहायक अभियंता परमानंद पासवान, संवेदक आकाश सिंह, रंजन सिंह बिट्टू, रामसुरत यादव, दिलीप पासवान, सागर गोप, प्रमोद प्रजापति, सत्येंद्र खरवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है