13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोले सीपीआई नेता महेंद्र पाठक, सिटी बस कर्मचारियों को स्थायी करे रांची नगर निगम

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि रांची बस सेवा के कर्मचारियों से बगैर मजदूरी के गाड़ी चलवाया जा रहा है. ठेकेदारी सिस्टम को खत्म कर इन्हें परमानेंट किया जाए. मजदूरों का काफी शोषण किया जा रहा है. बिचौलिए के माध्यम से नगर निगम की बस चलवायी जा रही है.

रांची: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रांची स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने झंडोत्तोलन कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की. सभा की अध्यक्षता इम्तियाज खान ने की. संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने मजदूरों के सारे अधिकारों को छीन कर 44 श्रम कानूनों को बदलकर चार कोड में बदल दिया. 2024 के बाद मुस्तैदी से उस कानून को लागू करेगी.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि रांची बस सेवा के कर्मचारियों से बगैर मजदूरी के गाड़ी चलवाया जा रहा है. ठेकेदारी सिस्टम को खत्म कर इन्हें परमानेंट किया जाए. मजदूरों का काफी शोषण किया जा रहा है. बिचौलिए के माध्यम से नगर निगम की बस चलवायी जा रही है. इससे बस कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तमाम ठेके पर रखे गए लोगों को परमानेंट करे, ताकि लोगों को सुविधा मुहैया हो सके.

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता बाबूलाल झा ने अमेरिका के शिकागो शहर की चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों की कुर्बानी से लाल झंडे की शुरुआत हुई है. मजदूरों के 8 घंटे काम, 8 घंटे आराम, आठ घंटे मनोरंजन के लिए कानून मजदूरों की शहादत से बनी है. इसलिए अपने हक अधिकार को बुलंद करने के लिए मजदूरों की एकता जरूरी है. जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक लोगों को सुविधाएं नहीं मिल जाती हैं,‌ तब तक हमारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने बिचौलियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर समय रहते बिचौलिया नहीं चेते तो आने वाले दिन में बड़ी लड़ाई होगी. इसलिए अविलंब बस कर्मचारियों को परमानेंट कर सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएं.

इस सभा को जितेंद्र कुमार, इम्तियाज खान, सुरेंद्र कुमार दीक्षित, राजीव शुक्ला, नीरज कुमार सिंह, नवाब खान, किरण मोहली आदि ने संबोधित किया. सभा में दिनेश साहू,, विजय कुमार सिन्हा, कृष्णा कुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार, संजय कपूर, शिव नारायण प्रसाद ,पवन साहू, मोहम्मद साजिद, रजा उस्मान गनी, विजय कुमार सिंह और मो मोहम्मद रफी, पवन साहू, संजय कुमार, निगम सिद्दीकी, सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद परवेज, राजू शुक्ला, राजेंद्र कुमार सोनी सहित कई बस कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें