ज्योतिर्विज्ञान का इंटरव्यू किया गया स्थगितविवि प्रशासन ने अभ्यर्थियों की तीन विषयों की अपडेट सूची हटायी
रांची. रांची विवि अंतर्गत विभिन्न वोकेशनल कोर्स में अनुबंध पर 30 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 10 अगस्त से होगा. इंटरव्यू मोरहाबादी स्थित मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर (यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज) में शुरू होगा. विवि प्रशासन ने 10 अगस्त को ज्योतिर्विज्ञान विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए होनेवाला इंटरव्यू स्थगित कर दिया है. इस बीच रांची विवि प्रशासन द्वारा जारी कुल 11 विषयों में अभ्यर्थियों की अपडेट लिस्ट में से तीन विषय को हटा दिया गया है. इनमें ज्योतिर्विज्ञान, रूरल डेवलपमेंट तथा फैशन डिजाइनिंग विषय शामिल हैं. हालांकि फैशन डिजाइनिंग विभाग में सभी 11 अभ्यर्थी में कोई भी योग्यता हासिल नहीं कर रहे थे. जबकि रूरल डेवलपमेंट विषय में दो पद के लिए कुल 12 आवेदन आये थे, जिनमें पांच अयोग्य थे. जबकि ज्योतिर्विज्ञान विषय में दो पद के लिए कुल तीन आवेदन में एक अयोग्य थे.पूर्व भी जारी सूची में भी कई अयोग्य हुए थे घोषित
विवि ने पूर्व में जारी सूची में कई अभ्यर्थियों को योग्यता हासिल नहीं करने और आवेदन निर्धारित तिथि तक नहीं पहुंचने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया था. विवि द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक 10 अगस्त को आर्कियोलॉजी व म्यूजियोलॉजी, बीएड (फिजिकल साइंस) तथा फिल्म स्टडी एंड प्रोडक्शन विषय के लिए इंटरव्यू होगा. 12 अगस्त को बीबीए, एमसीए, पीजीजी एंड काउंसलिंग तथा 13 अगस्त को बीसीए, एफडी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन तथा रूरल डेवलपमेंट विषय के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. अभ्यर्थी को सुबह नौ बजे रिपोर्टिंग करने तथा कागजात सत्यापन के लिए बुलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है