16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News of exploitation of minor girls in Medininagar : मेदिनीनगर बालिका गृह मामले में उच्चस्तरीय जांच शुरू, दो अरेस्ट

News of exploitation of minor girls in Medininagar : मेदिनीनगर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार ने निर्देश पर उप सचिव विकास कुमार की अध्यक्षता में एक टीम पलामू जांच करने पहुंची. चार सदस्यीय जांच टीम रविवार दोपहर 1.15 बजे वन स्टॉप सेंटर जांच करने के लिए पहुंची. रविवार शाम छह बजे तक जांच जारी रही.

मेदिनीनगर. मेदिनीनगर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले में समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार ने निर्देश पर उप सचिव विकास कुमार की अध्यक्षता में एक टीम पलामू जांच करने पहुंची. चार सदस्यीय जांच टीम रविवार दोपहर 1.15 बजे वन स्टॉप सेंटर जांच करने के लिए पहुंची. रविवार शाम छह बजे तक जांच जारी रही. बालिका गृह की 28 बच्चियों को शनिवार देर शाम सखी वन स्टॉप सेंटर में ला कर सुरक्षित रखा गया है. जांच टीम सभी लोगों से बारी-बारी से पूछताछ कर रही है.

महिला थाना प्रभारी ने लड़कियों से लिया बयान

जानकारी के अनुसार आइसीपीएस के सभी अधिकारियों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. महिला थाना प्रभारी ने लड़कियों से बयान लिया है. इधर रविवार शाम चार बजे जिले के डीडीसी शब्बीर अहमद भी सखी वन स्टॉप सेंटर जांच करने के लिए पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण झालसा ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. वे भी अपने स्तर से जांच कर रही है. इसके लिए दो महिला पैरा लीगल वॉलिंटियर्स पीएलवी को भेजा गया था. महिला पीएलवी ने इस संबंध में लड़कियों से भी बयान लिया है. महिला पीएलवी ने अपनी रिपोर्ट डालसा को सौंप दी है.

आरोपियों के मोबाइल किये गये जब्त

बाल सुधार गृह संचालित करनेवाले विकास इंटरनेशनल के राम प्रताप गुप्ता व काउंसलर प्रियंका का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है. मोबाइल से इस बात का पता लग सकता है कि उसमें कुछ आपत्तिजनक चीज है अथवा नहीं. इसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है. दोनों को पुिलस ने शनिवार को ही िहरासत में ले लिया था. रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

प्रधान न्यायाधीश ने भी एक घंटे तक की जांच

इस मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने भी दोपहर 2:30 बजे सखी वन स्टॉप सेंटर में पहुंच कर जांच की. उन्होंने वहां एक घंटे तक पूरी जांच की. उसके बाद वे दोपहर 3:30 बजे लौट गये.

चार सदस्यीय टीम कर रही है जांच : सचिव

महिला एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि उपसचिव विकास कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें