रांची. कमीशन घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम के मंत्री पद से इस्तीफा के बाद इंडिया गठबंधन में सियासी हलचल तेज हुई है. आलमगीर की जगह मंत्री पद को लेकर दिल्ली में लॉबिंग तेज हुई है. पार्टी के विधायक पूरा जोर लगा रहे हैं. हालांकि मंत्री पद की रेस में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सबसे आगे हैं. अल्पसंख्यक कोटे के मंत्री पद को पार्टी दूसरे को देने के मूड में नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व इस मुद्दे पर जल्द ही फैसला लेगा. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी पहलुओं से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है. केंद्रीय नेतृत्व इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बात कर कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेगी. कांग्रेस सूत्रों की माने, तो सप्ताह भर के अंदर इस मुद्दे पर फैसला हो जाने की उम्मीद है. मंत्री पद को लेकर महगामा विधायक दीपिका पांडेय और अनूप सिंह के नाम को कुछ लोगों ने आगे किया है. लेकिन पार्टी अल्पसंख्यक कोटे के मंत्री पद को इधर-उधर नहीं करना चाहती है. प्रभारी श्री मीर आज रांची पहुंचेंगे. प्रदेश के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे. प्रभारी श्री मीर मुख्यमंत्री श्री सोरेन से मिल कर पार्टी की भावना से अवगत करा सकते हैं. आलमगीर आलम ने विधायक दल के नेता पद से भी इस्तीफा दिया है. पार्टी विधायक दल के नेता को लेकर बाद में फैसला करेगी.
जामताड़ा में बड़ी बढ़त से इरफान का कद बढ़ा
इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव से विधायक इरफान अंसारी का कद बढ़ा है. श्री अंसारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बड़ी बढ़त दिलायी है. इस विधानसभा से नलिन सोरेन को लगभग 50 हजार का लीड मिला. वहीं दुमका, जामा और नाला से पार्टी पिछड़ गयी. इन विधानसभा में सीता सोरेन ने अपनी बढ़त बनायी थी. इंडिया गठबंधन का मानना है कि जामताड़ा ने साख बचायी है.
नेताओं से मिल कर लौटे इरफान, आलमगीर की पत्नी से भी मिले
विधायक इरफान अंसारी पिछले दिनों दिल्ली में थे. विधायक श्री अंसारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, प्रभारी गुलाम अहमद मीर, इमरान प्रतापगढ़ी सहित कई नेताओं से मुलाकात की. रांची लौटने के बाद विधायक जेल में बंद आलमगीर आलम के घर पहुंचे. आलमगीर आलम की पत्नी से मुलाकात की. परिवार का हाल-चाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है