JAC 10th Exam 2025, रांची : झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में होता है. इस बार भी यह परीक्षा इसी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा. इसके लिए 30 नवंबर से मैट्रिक का फॉर्म जमा होना शुरू हो जाएगा. यह प्रक्रिया 14 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षार्थी अपना आवेदन बगैर किसी विलंब शुल्क के इस अवधि के दौरान कर सकते हैं. जैक यानी कि झारखंड एकेडिमिक काउंसिल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. जारी पत्र के अनुसार परीक्षार्थी अपना आवेदन विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर के बीच कर सकते हैं.
17 दिसंबर तक होगा आवेदन का सत्यापन
जैक द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक सत्यापित करेंगे. वहीं, विलंब शुल्क के साथ आए आवेदन का सत्यापन 23 दिसंबर तक होगा. वहीं, साल 2024 के इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन आज से ही जमा होगा. परीक्षार्थी अपना आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
Also Read: DHANBAD NEWS : पीजी सत्र 2022 -24 में बेटियों का दबदबा, 26 में से 23 विभागों में हुईं टॉपर
हर माह फरवरी में आयोजित होती है परीक्षा
झारखंड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी माह में आयोजित होती है. जो कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक चलता है. इसलिए इस बार परीक्षा का आयोजन इसी माह में होगा. पहली शिफ्ट में 10वीं की परीक्षा होगी तो वहीं दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा होगी. इसके अलावा 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. छात्र 14 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Also Read: JAC Board: झारखंड बोर्ड में 9वीं की परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू