JAC Exam Date Sheet 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की परीक्षा की डेट शीट आ गयी है. डेट शीट के मुताबिक, जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को परीक्षा के प्रोग्राम भी जारी कर दिये. जैक ने अपनी वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है, ताकि विद्यार्थी उससे परीक्षा की तैयारी कर सकें.
मैट्रिक की परीक्षा प्रथम व इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. झारखंड सरकार ने ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस (जेईई) मेंस की परीक्षा में विद्यार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए इंटर साइंस की परीक्षा पहले ही खत्म करने की व्यवस्था की है. इस बार इंटर साइंस की परीक्षा 29 मार्च को ही खत्म हो जायेगी.
परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जायेगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी. ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक व बहुविकल्पीय होंगे. मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी 28 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, इंटर के एडमिट कार्ड के लिए विद्यार्थियों को 30 जनवरी तक का इंतजार करना होगा. एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड कर सकेंगे.
Also Read: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस के दिन मैट्रिक व इंटर के स्टेट टॉपर होंगे पुरस्कृत
प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच कराये जायेंगे. परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 तक ऑनलाइन कर दिये जायेंगे. जैक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में कुल 8 लाख विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देंगे. मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या साढ़े चार लाख से अधिक है, जबकि इंटर कीपरीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख होगी. बता दें कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 1.19 लाख विद्यार्थी अधिक हैं.
Also Read: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने घोषित की परीक्षा की तिथि, पांच मार्च से 470 केंद्रों पर होगी 11वीं की बोर्ड परीक्षा
जैक ने वर्ष 2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र सेट भी जारी कर दिया है. इस मॉडल क्वेश्चन पेपर के अनुसार, ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी. उत्तर पुस्तिका पर ली जाने वाली परीक्षा में 1, 2, 3 व 5 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे. मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है.