रांची : सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर बुधवार को झारखंड के 23 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में ये कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा, सरायकेला और बोकारो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. तीनों जिले के सभी शिकायतकर्ता अपनी फरयाद लेकर पहुंचे और मौखिक और लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई. शिविर में जमीन विवाद, चोरी और महिला से जुड़ी कई शिकायतें मिली. इनमें से कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. कार्यक्रम में कई वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
लोहरदगा में डीआईजी अनूप बिरथरे बोले- लोगों की शिकायतों का जल्द होगा निपटारा
लोहरदगा के नगर भवन जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची जोन के डीआईजी अनूप बिरथरे शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी शिकायत अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराई. इनमें से कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. अगर किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो अधिकारियों ने संबंधित थानों और विभागों को जल्द जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा. हर एक शिकायतकर्ता को पुलिस की ओर से फोन कर उन्हें उनके केस के स्टेटस से संबंधित जानकारी दे दी जाएगी.
सरायकेला में 46 मामले आये सामने
सरायकेला के टाऊन हॉल में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 46 मामले आये. इनमें से कुछ का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. तो वहीं, कुछ मामलों का निबटारा के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रांची के अपराध अनुसंधान विभाग की डीआईजी संध्या कुमारी मेहता शामिल हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच कई बार संवादहीनता की स्थिति आ जाती है. इसी को समाप्त करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बोकारो में 62 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
बोकारो के सेक्टर दो स्थित कला केंद्र सभागार में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, एसपी मनोज स्वर्गियारी, डालसा सचिव अनुज कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पुलिस को महिला, जमीन विवाद, साइबर, चोरी, एसटी-एससी समेत अन्य कई मामलों के कुल 187 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 62 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.