फ़ोटो 1 – कुआं व डोभा निर्माण से हटायी गयी जेसीबी मशीन.
फ़ोटो 2 – हाल ही में मामले से संबंधित छपी खबर.
प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज
खलारी प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजनाओं में जेसीबी मशीन का प्रयोग व अनियमितता से संबंधित प्रभात खबर में खबर छपने के बाद इसका असर देखने को मिला. प्रखंड प्रशासन ने सभी पंचायतों को नोटिस जारी किया है. इससे मनरेगा मेठ व वेंडरों में हड़कंप है. खलारी प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं से जेसीबी मशीन हटा ली गयी है. सभी योजनाओं में निर्माण कार्य रोक दिया गया है. बीपीओ विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि बीडीओ संतोष कुमार के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए प्रखंड अंतर्गत चूरी, तुमांग, लपरा सहित सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन समिति को नोटिस जारी किया गया है. कहा गया है कि मनरेगा योजनाओं में मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन का प्रयोग, निर्माण स्थल पर मस्टर रोल, योजना शिलापट्ट का नहीं रहना अथवा किसी तरह की अनियमितता पर जवाबदेही संबंधित पंचायत के क्रियान्वयन समिति की होगी. ज्ञात हो कि खलारी प्रखंड क्षेत्र में सरकार के महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में मजदूरों के हक का हनन कर जेसीबी मशीन का प्रयोग व अन्य अनियमितता की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है