25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित, खीरू महतो बोले-झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता

जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को रांची में हुई. इसमें दो प्रस्ताव पारित किए गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में समय कम है. कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं.

रांची: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू झारखंड में विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर बेहद गंभीर है. चुनाव एनडीए के तहत लड़ा जाएगा. एक-दो दिनों के अंदर राष्ट्रीय नेतृत्व को सीट की सूची दे दी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में समय कम है. सभी कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय होकर मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें. जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को रांची के सहजानंद चौक स्थित स्थानीय बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई. इसमें दो प्रस्ताव पारित किए गए.

विधानसभा चुनाव में समन्वय को लेकर खीरू महतो अधिकृत

झारखंड जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता की और संचालन प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने किया. इसमें दो प्रस्ताव पारित किए गए. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यसभा सांसद संजय झा को जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का झारखंड जदयू ने स्वागत किया और आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन, सीटों के चयन, झारखंड में एनडीए गठबंधन एवं जदयू के शीर्ष नेताओं से वार्ता करने और समन्वय स्थापित कर चुनावों को संपन्न करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो को अधिकृत किया.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ये थे उपस्थित

पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक कामेश्वर दास, डॉ आफताब जमिल, मधुकर सिंह, भगवान सिंह, सागर कुमार, निर्मल सिंह, संजय सिंह, आशा शर्मा, संतोष सोनी, त्रिवेणी वर्मा, पिंटू सिंह, अखिलेश राय, दीप नारायण सिंह, रामस्वरूप यादव, वीरेंद्र पासवान, प्रदीप महतो, अर्जुन मेहता, कुलेश्वर महतो, सरयू गोप, राजनारायण पटेल, जश्वन्त सिन्हा, बेनी माधव झा, जगदीश महतो, रमाकान्त मण्डल, बिनोद राणा, लालचन महतो, कौशल कुमार, रामजी प्रसाद व अन्य प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल थे.

Also Read: जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की एनडीए को समर्थन की घोषणा, कार्यकर्ताओं से बोले, 400 पार का लक्ष्य करें साकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें