रांची: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस जनवरी सत्र 2024 के पेपर-वन-बीई-बीटेक का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. राजबीर सिंह 99.9878607 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड के स्टेट टॉपर बने हैं. रांची के पुंदाग की रहनेवाली तमन्ना कुमारी 99.9563437 परसेंटाइल हासिल कर बालिका वर्ग में स्टेट टॉपर बनी है. जेईई मेंस जनवरी सत्र में झारखंड के पांच अव्वल विद्यार्थियों में रांची के प्रियदर्शी शेखर (99.9422564), सौरभ कुमार (99.9155254) और सुलग्ना बसाक (99.8808075 परसेंटाइल) भी शामिल हैं. इस परीक्षा में झारखंड से 17800 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. देशभर से 1170048 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
Advertisement
JEE Main Result 2024: राजबीर सिंह 99.98 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर, लड़कियों में तमन्ना कुमारी ने किया टॉप
जेईई मेंस जनवरी सत्र 2024 के पेपर-वन-बीई-बीटेक का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ. राजबीर सिंह 99.9878607 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बने हैं. रांची के पुंदाग की रहनेवाली तमन्ना कुमारी 99.9563437 परसेंटाइल हासिल कर बालिका वर्ग में स्टेट टॉपर बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement