Jharkhand School-College Holidays: झारखंड में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटियों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है. नए साल के शुरू होने में अब मात्र 12 दिन बचे हैं लेकिन उससे पहले स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों के मन में ये उत्सुकता रहती है कि नए साल में कितने दिन छुट्टी रहेगी. ऐसे कितने दिन होंगे जिनमें उन्हें स्कूल और कॉलेज नहीं जाने होंगे. तो आइये हम इस बात का खुलासा करते हैं कि नए साल में कितने दिन की छुट्टी रहेगी. राजभवन ने राज्य के सभी सरकारी स्कूल और यूनिवर्सिटी में साल 2025 के लिए 86 छुट्टियों का प्रस्ताव दिया है.
2025 में 86 दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
राजभवन द्वारा प्रस्तावित कैलंडर में स्कूलों और कॉलेजों में 86 दिन की छुट्टी दी गई है. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने सभी कुलपतियों को चिट्ठी लिखकर तीन दिन में राय मांगी है. अगर सभी की राय सकारात्मक रही तो इस पास कर दिया जाएगा. इन 86 छुट्टियों में 12 रविवार को भी रखा गया है. साथ ही सभी यूनिवर्सिटियों को ये छूट दी गई है कि वो स्थानीय पर्व-त्योहारों में 5 दिन की विशेष छुट्टी अपने हिसाब से दे सकते हैं.
प्रमुख त्यहारों में इतने दिन रहेगी छुट्टी
2025 में प्रमुख त्यहारों की भी लिस्ट सामने आ गई है कि किस दिन छुट्टी रहेगी. रामनवमी के लिए 6 अप्रैल को छुट्टी का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं गुड फ्राइडे 18 अप्रैल और ईस्टर 21 अप्रैल को होगी. गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 20 जून तक रहेगी तो दुर्गा पूजा 28 सिंतबर से 3 अक्टूबर तक रहेगी. दिवाली और छठ के लिए 18 से 29 अक्टूबर की छुट्टी रखी गई है.