Jharkhand Agriculture News : राज्य में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. जल्द ही मॉनसून राज्य को पूरी तरह से कवर कर लेगा. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक राज्य में मॉनसून के सामान्य रहने की उम्मीद है. ऐसे में किसानों को खेती की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. वैसे तो खरीफ फसल की तैयारी अभी से ही कर देनी चाहिए. लेकिन राज्य में धान एक अहम फसल है. ऐसे में इस पर काम करना और ध्यान देना किसानों के लिए महत्वपूर्ण है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अब किसानों को धान का बिचड़ा तैयार करने में जुट जाना चाहिए.
किसान मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा हो, वे धान का बिचड़ा तैयार करे के लिए बीज स्थली तैयार कर सकते हैं. तीन-चार दिनों के अंतराल पर तीन-चार किस्तों में बीज डालें. इससे अलग-अलग जमीन पर अलग-अलग समय में धान की बुआई कर सकते हैं. जहां किसान धान की सीधी बुआई करते हैं, वे कम समय में तैयार होनेवाली किस्मों का प्रयोग कर सकते हैं.
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक जो किसान अभी तक अपने खेतों की तैयारी नहीं कर पाये हैं, वे मिट्टी में उपयुक्त नमी रहने पर खेत की जुताई ढाल के विपरीत कर लें. किसान ऊपरी जमीन को प्राथमिकता देते हुए जुताई करें. जो किसान खेतों में देसी खाद का प्रयोग करना चाहते हैं, वे जूते हुए खेत में खाद मिलाकर मिट्टी बिखेर दें. जिन खेतों में दीमक का प्रकोप है, वहां अंतिम तैयारी के समय नीम या करंज की खल्ली अच्छी तरह मिला दें.
वैज्ञानिकों की मानें तो खरीफ फसल की समय पर बुआई के लिए आवश्यकतानुसार उत्तम बीज, बीज का उपचारित करने के लिए फफूंदीनाशी दवा (वेभिस्टीन) का उपयोग करें. ऊपरी खेती में वर्षा की अनियमितता की संभावना देखते हुए अरहर, उरद, सोयाबीन, मड़ुआ, गुंदली या ज्वार की खेती कर सकते हैं. मध्यम जमीन में धान, मकई, मूंगफली या सोयाबीन की मध्यम अवधि वाले सीधी बुआई कर सकते हैं. बीएयू के रिसर्च एसोसिएट संजीव कुमार के मुताबिक मौसम के मिजाज को देखते हुए किसान काम करना शुरू करें तो यह अवसर है. मौसम के मुताबिक एक्सपर्ट जो सलाह देते हैं, उनको ध्यान में रखना बेहतर खेती के लिए आवश्यक है.