26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग, सोमवार को रांची आ रही टीम

Jharkhand Assembly Election: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को झारखंड दौरे पर रांची आ रहे हैं. आयोग की टीम दो दिनों तक झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.

Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने चुनाव आयोग की टीम सोमवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही है. 23 और 24 सितंबर को आयोग की टीम अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पूरी टीम के साथ रांची आ रहे हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने ये जानकारी दी.

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने रविवार को जानकारी दी कि चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही है. दो दिनों में कुल पांच बैठक करेगी. 23 सितंबर को चार बैठक होगी और 24 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम एक बैठक करेगी.

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी चुनाव आयोग की टीम

पहले दिन की बैठक में सोमवार को चुनाव आयोग के पदाधिकारी राज्यस्तरीय बैठक करेंगे. राजनीतिक दलों, सुरक्षा को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. अगले दिन जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ टीम बैठक कर स्थिति का आकलन करेगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी आ रहे रांची

भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पांच समीक्षा बैठक करेगी. बैठक को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्त अन्य पदाधिकारियों के साथ रांची पहुंचेंगे. कुल 12 अधिकारियों की टीम रांची आएगी.

Also Read: BJP Parivartan Yatra: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, की ये अपील

Also Read: कल्पना सोरेन गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा का करेंगी शुभारंभ, JMM की ऐसी है तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें