लाइव अपडेट
jharkhand election result 2024 updates: पहले चरण में 43 सीटों पर 2019 की तुलना में 3 फीसदी अधिक वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में पहले चरण की 43 सीटों पर 3 फीसदी अधिक वोटिंग हुई. इन 43 सीटों पर 66.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. जानें किस विधानसभा सीट पर कितनी वोटिंग हुई.
- कोडरमा में 62.98 प्रतिशत
- बरकट्ठा में 63.94 प्रतिशत
- बरही में 65.62 प्रतिशत
- बड़कागांव में 68.36 प्रतिशत
- हजारीबाग में 60.03 प्रतिशत
- सिमरिया में 66.21 प्रतिशत
- चतरा में 62.23 प्रतिशत
- बहरागोड़ा में 79.28 प्रतिशत
- घाटशिला में 75.83 प्रतिशत
- पोटका में 73.55 प्रतिशत
- जुगसलाई में 70.62 प्रतिशत
- जमशेदपुर पूर्व में 57.86 प्रतिशत
- जमशेदपुर पश्चिम में 56.82 प्रतिशत
- ईचागढ़ में 78.19 प्रतिशत
- सरायकेला में 72.37 प्रतिशत
- चाईबासा में 69.96 प्रतिशत
- मझगांव में 70.80 प्रतिशत
- जगन्नाथपुर में 69.75 प्रतिशत
- मनोहरपुर में 63.91 प्रतिशत
- चक्रधरपुर में 68.61 प्रतिशत
- खरसावां में 79.11 प्रतिशत
- तमाड़ में 74.37 प्रतिशत
- तोरपा में 67.07 प्रतिशत
- खूंटी में 69.78 प्रतिशत
- रांची में 52.46 प्रतिशत
- हटिया में 58.50 प्रतिशत
- कांके में 62.96 प्रतिशत
- मांडर में 72.48 प्रतिशत
- सिसई में 72.12 प्रतिशत
- गुमला में 65.68 प्रतिशत
- बिशुनपुर में 70.91 प्रतिशत
- सिमडेगा में 68.85 प्रतिशत
- कोलेबिरा में 68.64 प्रतिशत
- लोहरदगा में 73.32 प्रतिशत
- मनिका में 66.79 प्रतिशत
- लातेहार में 69.86 प्रतिशत
- पांकी में 65.50 प्रतिशत
- डालटेनगंज में 65.22 प्रतिशत
- विश्रामपुर में 63.06 प्रतिशत
- छतरपुर में 60.91 प्रतिशत
- हुसैनाबाद में 59.43 प्रतिशत
- गढ़वा में 68.95 प्रतिशत
- भवनाथपुर में 67.91 प्रतिशत
दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर हुआ था मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव में 528 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 472 पुरुष 55 महिला और 1 अन्य प्रत्याशी चुनाव के मैदान में थे.
jharkhand election result 2024 updates: रांची जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कितने राउंड में होगी मतगणना
रांची जिले की 7 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक 23 राउंड की गिनती हटिया विधानसभा सीट पर होगी. सबसे कम 18 राउंड की गिनती सिल्ली विधानसभा सीट के लिए की जाएगी. किस सीट पर कितने राउंड में मतगणना होगी, इसकी पूरी जानकारी यहां देखें.
तमाड़ -19
सिल्ली - 18
खिजरी - 21
रांची - 19
हटिया - 23
कांके - 22
मांडर - 20
पहले चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार जमशेदपुर पश्चिम और सबसे कम 8 उम्मीदवार जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर थे
झारखंड चुनाव 2024 के पहले चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार जमशेदपुर पश्चिम और सबसे कम 8 उम्मीदवार कोल्हान प्रमंडल की जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे थे.
पहले चरण में झारखंड के 15 जिलों की 43 सीटों पर हुई थी वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था. इस चरण में 683 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 609 पुरुष 73 महिला और 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी थे.
jharkhand election result 2024 updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 200 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मामले 100 को पार कर गए.
jharkhand election result in hindi: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14,219 केंद्रों पर हुआ मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 14,218 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुष्ठ पीड़ितों के लिए जामताड़ा जिले में एक अतिरिक्त विशेष मतदान केंद्र बनाया गया था. इस वजह से मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 से बढ़कर 14,219 हो गयी.
jharkhand election result live updates in hindi: दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए कराए गए चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. जिन 38 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे, उसकी लिस्ट इस प्रकार है :-
- राजमहल
- बोरियो (एसटी)
- बरहेट (एसटी)
- लिट्टीपाड़ा (एसटी)
- पाकुड़
- महेशपुर (एसटी)
- शिकारीपाड़ा (एसटी)
- नाला
- जामताड़ा
- दुमका (एसटी)
- जामा (एसटी)
- जरमुंडी
- मधुपुर
- सारठ
- देवघर (एससी)
- पोड़ैयाहाट
- गोड्डा
- महगामा
- रामगढ़
- मांडू
- धनवार
- बगोदर
- जमुआ (एससी)
- गांडेय
- गिरिडीह
- डुमरी
- गोमिया
- बेरमो
- बोकारो
- चंदनकियारी (एससी)
- सिंदरी
- निरसा
- धनबाद
- झरिया
- टुंडी
- बाघमारा
- सिल्ली
- खिजरी (एसटी)
jharkhand election result 2024 live updates: दूसरे चरण में 57 कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने किया मतदान
‘नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड’ (कोई मतदाता छूटे ना) के अपने अभियान को पूरा करने में चुनाव आयोग ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखा. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को पहली बार जामताड़ा जिले के मिहिजाम में हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र (362 ‘क’) में स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. आयोग ने इनके लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया था. ये लोग सुगमता से मतदान कर सकें, इसके लिए मतदान पदाधिकारी, सुरक्षा बल, मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ वॉलिंटियर की भी तैनाती की गई थी.
jharkhand chunav result 2024: पहले चरण में इन 43 विधानसभा सीटों पर हुई थी वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को सूबे की निम्नलिखित 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी.
- कोडरमा
- बरकट्ठा
- बरही
- बड़कागांव
- हजारीबाग
- सिमरिया (एससी)
- चतरा (एससी)
- बहरागोड़ा
- घाटशिला (एसटी)
- पोटका (एसटी)
- जुगसलाई (एससी)
- जमशेदपुर पूर्वी
- जमशेदपुर पश्चिमी
- ईचागढ़
- सरायकेला (एसटी)
- चाईबासा (एसटी)
- मझगांव (एसटी)
- जगन्नाथपुर (एसटी)
- मनोहरपुर (एसटी)
- चक्रधरपुर (एसटी)
- खरसावां (एसटी)
- तमाड़ (एसटी)
- तोरपा (एसटी)
- खूंटी (एसटी)
- रांची
- हटिया
- कांके (एससी)
- मांडर (एसटी)
- सिसई (एसटी)
- गुमला (एसटी)
- बिशुनपुर (एसटी)
- सिमडेगा (एसटी)
- कोलेबिरा (एसटी)
- लोहरदगा (एसटी)
- मनिका (एसटी)
- लातेहार (एससी)
- पांकी
- डालटेनगंज
- विश्रामपुर
- छतरपुर (एससी)
- हुसैनाबाद
- गढ़वा
- भवनाथपुर
jharkhand assembly election result 2024: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरण में हुआ मतदान
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान कराया गया. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई और दूसरे चरण की 20 नवंबर को. 13 नवंबर को 43 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए थे. 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग कराई गई. चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर 2024 को झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. इसके साथ ही पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई थी.