12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 15 साल लगे एक आदिवासी महिला को चुनाव जीतने में, ये रही ट्राइबल महिलाओं कीइलेक्‍शन की पूरी हिस्ट्री

मुक्तिदानी सुंब्रई अविभाजित बिहार से पहली आदिवासी महिला थीं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

Jharkhand Assembly Election, प्रवीण मुंडा : झारखंड की राजनीति में आदिवासी महिला की उपस्थिति का इतिहास करीब सात दशक पुराना है. इनमें सबसे पहला नाम एंजलिना तिग्गा का आता है. एंजलिना तिग्गा 1952 में राज्यसभा सांसद चुनी गयी थीं. वह राज्यसभा पहुंचनेवाली पहली आदिवासी महिला थीं. इसके बाद करीब 10 वर्षों तक कोई आदिवासी महिला ने राजनीति में कदम नहीं रखा.

झारखंड में आदिवासी महिलाओं के चुनाव लड़ने का क्या है इतिहास

एंजलिना तिग्गा के राज्यसभा सांसद बनने के 10 वर्षों के बाद वर्ष 1962 के विधानसभा चुनाव में हन्ना बोदरा ने तोरपा सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि वह सामुएल मुंडा से चुनाव हार गयीं. वह जुझारू महिला थीं. उनमें पुरुषवादी सत्ता को चुनौती देने का साहस था. हार के बावजूद उनकी उपलब्धियां कम नहीं थीं. वह महिलाओं के बीच जाकर सामाजिक और राजनीतिक चेतना जगाने में जुटी रहीं. इन्हीं कारणों से प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन की ओर से जयपाल, जूलियस, हन्ना साहित्य अवार्ड के जरिये उनके नाम और योगदान को संजोने और अगली पीढ़ी को हस्तांतरित रखने की कोशिश की जा रही है. इन महिलाओं की वजह से आदिवासी महिलाओं का राजनीति में कदम रखने का हौसला बढ़ा.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

1977 में मुक्तिदानी सुंब्रई ने चाईबासा सीट से दर्ज की थी सीट

वर्ष 1967 में डीएफ भेंगरा ने तोरपा से और 1969 में दुमका से सूरजमनी हांसदा ने चुनाव लड़ा. 1969 में खिजरी से बाहामनी बारला और गुमला से सोरोलोनी देम्टा ने विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमायी. हालांकि, ये सभी हार गयीं. 1977 एक ऐतिहासिक साल रहा, जब मुक्तिदानी सुंब्रई ने झारखंड पार्टी की ओर से चाईबासा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी और जीत दर्ज की. मुक्तिदानी सुंब्रई अविभाजित बिहार से पहली आदिवासी महिला थीं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उसके बाद सुशीला केरकेट्टा विधायक व सांसद बनीं, सुशीला हांसदा लिट्टीपाड़ा से, पोटका से मेनका सरदार व मनोहरपुर से जोबा माझी चुनाव जीतीं . वहीं मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की विधायक बनीं. झारखंड में आदिवासी महिला राजनीतिज्ञों की एक लंबी फेहरिस्त है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के हाथों में होगी BJP के प्रचार अभियान की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें