28 जुलाई से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर 27 जुलाई को सत्ता पक्ष व विपक्षी दल के विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें विपक्षी दल भाजपा की ओर से सरकार को घेरने की रणनीति बनायी जायेगी. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए अपनी रणनीति बनायेंगे. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक 27 जुलाई की शाम मुख्यमंत्री आवास में बुलायी गयी है.
इससे पहले दिन के 12.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंत्री आलमगीर आलम के डोरंडा स्थिति सरकारी आवास में होगी. भाजपा विधायक दल की बैठक भी 27 जुलाई को होगी. इसमें विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र व संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावा पार्टी के विधायक शामिल होंगे.
भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अराजक हो गयी है. सरकार ने अभी स्थानीय व नियोजन नीति स्पष्ट नहीं की है. इसके बावजूद 26 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला है. सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि बहाली किस नीति के तहत होगी.