11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार,नेता प्रतिपक्ष के साथ पहुंचेगी BJP,सत्ता पक्ष भी तैयार

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके हंगामेदार होने के आसार हैं. पहली बार विपक्षी बीजेपी नेता प्रतिपक्ष के साथ सदन पहुंचेगी. कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी का मुद्दा सदन में गरमाएगा.

रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके हंगामेदार होने के आसार हैं. पहली बार विपक्षी बीजेपी नेता प्रतिपक्ष के साथ सदन पहुंचेगी. अमर बाउरी के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यह पहला सत्र होगा. बीजेपी ने पूरी गोलबंदी के साथ सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से करोड़ों की बरामदगी का मुद्दा सदन में गरमाएगा. विपक्ष सदन में इस मुद्दे पर गठबंधन की सरकार खास कर कांग्रेस पार्टी को घेरेगा. 300 करोड़ से अधिक राशि का हिसाब कांग्रेस से मांगेगा. इसके साथ ही भाजपा भ्रष्टाचार, विधि-व्यवस्था व रोजगार के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समन का मामला सदन में मुद्दा बनेगा. बीजेपी विधायक ईडी के समन के बावजूद मुख्यमंत्री के द्वारा इसका सामना नहीं करने पर सवाल उठायेंगे. मुख्यमंत्री के ईडी के सामने उपस्थित नहीं होने को लेकर घेरेंगे. हाल में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, एनसीआरबी द्वारा जारी अपराध से संबंधित आंकड़े खास कर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को मुद्दा बनायेंगे. संतालपरगना क्षेत्र में घुसपैठ को लेकर बीजेपी आक्रामक होगी. इधर, विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए सत्ता पक्ष भी तैयार है. गुरुवार को सीएम आवास में बैठक कर सत्ता पक्ष ने रणनीति बनायी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सत्ता पक्ष ने अपनी तैयारी कर ली है. इसी तैयारी के साथ ही हम सत्र की शुरुआत करेंगे. इसके लिए हमने पूरी रणनीति तय कर ली है. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पहली बार नेता प्रतिपक्ष के साथ सदन की कार्यवाही चलेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सही ढंग से सदन की कार्यवाही चलेगी. कांग्रेस धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी को व्यक्तिगत मामला बता रही है. सांसद धीरज साहू के द्वारा पुस्तैनी व्यापार से अर्जित पैसा बताया जा रहा है.

विपक्ष का कड़ा तेवर

प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि सदन के अंदर भ्रष्टाचार के मामलों का हम पर्दाफाश करेंगे. हमारे सारे विधायक पूरी तरह से तैयार हैं. इस सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. युवा रोजगार के लिए वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग एजेंसी का हवाला देकर परीक्षा स्थगित कर रहा है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. सदन में इस सरकार का असली चेहरा दिखाया जायेगा.

Also Read: झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस आज, रामचंद्र सिंह को मिलेगा उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार, ये भी होंगे सम्मानित

कांग्रेस सवालों से भाग नहीं सकती

विरोधी दल के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि सांसद धीरज साहू के मामले में कांग्रेस सवालों से भाग नहीं सकती है. धीरज साहू ने 38 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, चार सौ करोड़ कहां से लाया, किसका पैसा है इसका हिसाब सदन में देना होगा. पुस्तैनी पैसा भी कोई इतना नहीं रख सकता है. यह सब कांग्रेस की काली कमाई है. राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. हर स्तर पर सरकार भ्रष्टाचार का पोषण कर रही है, इसका जवाब सदन में देना होगा.

Also Read: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह चुने गए उत्कृष्ट विधायक, झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित

धीरज साहू के ठिकाने से मिले पैसे कांग्रेस के कुकृत्य

भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि धीरज साहू के ठिकाने से मिले पैसे कांग्रेस के कुकृत्य हैं. गठबंधन की सरकार को इसका जवाब देना होगा. पूरे मामले की इडी जांच की मांग की जायेगी. इस सरकार में तुष्टीकरण हो रहा है. संतालपरगना में घुसपैठ को लेकर सरकार मौन है. इनको सदन में चुप्पी तोड़ना होगा. इस सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन दुमका में बोले, केंद्र सरकार बकाया देती तो गैस सिलेंडर 500 में और पेंशन 2500 रुपए देता

सरकार के खिलाफ सदन में मुद्दों की भरमार

भाजपा विधाायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ सदन में मुद्दों की भरमार है. सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है. विधि-व्यवस्था ध्वस्त है. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं. राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. विकास के नाम पर इस सरकार ने लोगों को धोखा दिया है. सदन में की जानेवाली घोषणाओं से भी सरकार मुकरती रही है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निशाना

विपक्ष भी है तैयार

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि भाजपा को इस सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. सांसद धीरज साहू का मामला व्यक्तिगत है. उनका पुस्तैनी व्यापार है. पूरा परिवार व्यापार करता है. कई कंपनियां हैं, उसमें लोग शामिल हैं. आइटी ने अब तक कुछ आधिकारिक नहीं बताया है. भाजपा बेमतलब का मुद्दा बना रही है. धीरज साहू का बयान नहीं आया है. वह भी अपनी बात रखेंगे. सरकार लगातार जनता से जुड़ कर काम कर रही है. हमारी उपलब्धियों से विपक्ष बेचैन है.

Also Read: झारखंड: सिर्फ 49 रुपए से ऐसे बन रहे करोड़पति, रातोंरात बदल रही तकदीर

भ्रमित कर रही है भाजपा

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव भाजपा भ्रमित करने का काम कर रही है. धीरज साहू पहले एक बिजनेस मैन हैं, उसके बाद सांसद है. उनका पूरा परिवार व्यवसाय से जुड़ा है. इनका बड़ा कारोबार है. भाजपा के कारण यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया. इनकी सारी नीतियां फेल रहीं हैं. इसका नुकसान इस सरकार को झेलना पड़ा है. भाजपा ने युवाओं को हमेशा बोझ समझा है. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें